Advertisement
जमशेदपुर : सर्वे में कार्वी की टीम ने कदमा में एसी शौचालय का निरीक्षण किया
जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण के दूसरे चरण में सोमवार को हैदराबाद से आयी कार्वी की टीम ने शहर के बिष्टुपुर अौर कदमा बाजार में सफाई की हकीकत देखी. फिल्ड सर्वेक्षण के दौरान कार्वी की टीम ने बिष्टुपुर में दुकानदार अौर आम लोगों से सफाई को लेकर उनकी राय जानी. सर्वेक्षण टीम का नेतृत्व वी कुमार […]
जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण के दूसरे चरण में सोमवार को हैदराबाद से आयी कार्वी की टीम ने शहर के बिष्टुपुर अौर कदमा बाजार में सफाई की हकीकत देखी. फिल्ड सर्वेक्षण के दौरान कार्वी की टीम ने बिष्टुपुर में दुकानदार अौर आम लोगों से सफाई को लेकर उनकी राय जानी.
सर्वेक्षण टीम का नेतृत्व वी कुमार कर रहे थे. तीन सदस्यीय कार्वी की टीम में वी कुमार के अलावा रवि कुमार व अन्य, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, सिटी मैनेजर एसए मेहंदी अौर अन्य पदाधिकारी शामिल थे. सर्वे में कार्वी की टीम ने कदमा बाजार स्थित एसी शौचालय का निरीक्षण किया. यहां के सुव्यवस्थित शौचालय की रिपोर्ट फोटो खीचकर अॉनलाइन भेजा. इसके अलावा कदमा बाजार में बाजार की सफाई, मछली बाजार में मछली बाजार का बोर्ड लगा है, वहां हर दिन होने वाले सफाई कार्य का निरीक्षण किया.
इसके बाद बिष्टुपुर बाजार में दो सामुदायिक शौचालय, बाजार, बाजार के गंदगी का रोजाना सफाई, अॉनसाइट कचरा का निष्पादन के लिए कंपोस्टिंग का इंतजाम का वस्तु स्थिति का आकलन किया अौर अॉनलाइन एक-एक रिपोर्ट मुख्यालय भेजी. सूत्रों के मुताबिक जमशेदपुर अक्षेस में दो दिनों अौर फिल्ड विजिट अौर पब्लिक फिडबैक लिया जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement