13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची के रेलवे काउंटर को बंद नहीं किया जाये

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने साकची स्थित रेलवे टिकट काउंटर केंद्र को बंद नहीं करने की मांग रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, रेल जीएम और सांसद विद्युत वरण महतो से की हैं. चेंबर के महासचिव विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में चेंबर ने टिकट केंद्र की उपयोगिता को ध्यान […]

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने साकची स्थित रेलवे टिकट काउंटर केंद्र को बंद नहीं करने की मांग रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, रेल जीएम और सांसद विद्युत वरण महतो से की हैं. चेंबर के महासचिव विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में चेंबर ने टिकट केंद्र की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इसे चालू रखने की मांग की है.

साकची के अलावा गोलमुरी, बारीडीह, बिरसानगर, बिष्टुपुर, मानगो आदि क्षेत्रों के लोग काफी संख्या में रेलवे के टिकट बनवाते हैं. इसके बंद होने से हजारों लोगों की परेशानी बढ़ेगी तथा उन्हें टिकट के लिए रेलवे स्टेशन जाना होगा. चेंबर ने साकची टिकट केंद्र को चालू रखने में कोई समस्या होने पर समाधान के लिए मदद की बात जनहित में करने का आश्वासन दिया है.

क्या है पूरा मामला : टिकट काउंटर केंद्र में साफ-सफाई नहीं होने के कारण रेलकर्मियों ने ड्यूटी करने में असमर्थता प्रकट की थी. कर्मियों की शिकायत पर जांच के बाद रेलवे ने साकची टिकट केंद्र को बंद करने का निर्णय लिया है.

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने चेयरमैन, रेल जीएम व सांसद को भेजा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें