सभी कामगारों को मिलेगी सुविधा : इंदर
Advertisement
17 मरीजों की एक साथ होगी डायलिसिस इएसआइसी
सभी कामगारों को मिलेगी सुविधा : इंदर आदित्यपुर : सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से इएसआइसी अस्पताल में किडनी के रोगियों के लिए पीपीपी मोड में नेफ्रोप्लस की साझेदारी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डायलिसिस सेंटर ने काम करना शुरू कर दिया. 17 बेड वाले इस सेंटर का उद्घाटन सांसद श्री महतो ने शुक्रवार […]
आदित्यपुर : सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से इएसआइसी अस्पताल में किडनी के रोगियों के लिए पीपीपी मोड में नेफ्रोप्लस की साझेदारी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डायलिसिस सेंटर ने काम करना शुरू कर दिया. 17 बेड वाले इस सेंटर का उद्घाटन सांसद श्री महतो ने शुक्रवार को फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, अस्पताल के एमएस डॉ निरोज कुजूर, डॉ अखौरी मिंटू सिन्हा, डॉ प्रतिभा सोरेंग, डॉ अजीत कुमार, डॉ कुंदन कुमार, डॉ कौशल के अलावा नेफ्रोप्लस के डॉ पंकज मिश्रा, मुख्य वित्तीय अधिकारी वैभव जोशी समेत कई लोग उपस्थित थे.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि यह एक अच्छी शुरूआत हुई है. अस्पताल के संबंध में अब कोई शिकायत नहीं मिल रही है. उनका प्रयास होगा कि यह अस्पताल तीन सौ बेड का बने और इसे वृहत आकार दिया जाय, ताकि किसी चिकित्सा सुविधा के लिए कामगारों को कहीं नहीं जाना पड़े.
सह संस्थापक 22 साल से डायलिसिस पर : नेफ्रोप्लस के सह संस्थापक विगत 22 सालों से डायलिसिस पर हैं. श्री जोशी ने बताया कि नेफ्रोप्लस की व्यवस्था में अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है. यह देश के 18 राज्यों के 82 शहरों में 130 से अधिक डायलिसिस केंद्रों का संचालन किया जा रहा है.
सिटी स्कैन व आइसीयू होगा
डॉ कुजूर ने बताया कि इएसआइसी अस्पताल में सिटी स्कैन व आइसीयू सेंटर की भी स्थापना पीपीपी मोड में किया जायेगा. इसका भी प्रयास चल रहा है. अस्पताल में किडनी के फिलहाल 125 मरीज हैं. इनके डायलिसिस के लिए सांसद श्री महतो के प्रयास से पीपीपी मोड में अच्छी सुविधा उपलब्ध हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement