कच्चे माल की आपूर्ति बाधित हाेने से उत्पादन पर पड़ा सीधा असर, सप्लाई प्रभावित
Advertisement
एलपीजी गैस टैंकराें की हड़ताल एजेंसियाें में 3-4 दिनों का बैकलॉग
कच्चे माल की आपूर्ति बाधित हाेने से उत्पादन पर पड़ा सीधा असर, सप्लाई प्रभावित जमशेदपुर : हल्दिया से गैस लेकर आनेवाले कैप्सूल गैस टैंकराें की तीन दिनाें से चल रही हड़ताल का असर गम्हरिया स्थित इंडेन अॉयल के बॉटलिंग प्लांट में दिखने लगा है. प्लांट में कच्चा माल नहीं पहुंचने के कारण उत्पादन प्रभावित हाेने […]
जमशेदपुर : हल्दिया से गैस लेकर आनेवाले कैप्सूल गैस टैंकराें की तीन दिनाें से चल रही हड़ताल का असर गम्हरिया स्थित इंडेन अॉयल के बॉटलिंग प्लांट में दिखने लगा है. प्लांट में कच्चा माल नहीं पहुंचने के कारण उत्पादन प्रभावित हाेने लगा है. उत्पादन प्रभावित हाेने के कारण डिस्ट्रीब्यूटराें काे दी जानेवाली डिलीवरी भी बाधित हाेने लगी है. गैस एजेंसियाें में 3-4 दिनाें का बैकलॉग शुरू हाे गया है. हड़ताल का अाह्वान अॉल इंडिया ट्रांसपाेर्टर एसाेसिएशन द्वारा किया गया है. ट्रक चालक-सहायक काे उचित मेहनताना, पीएफ, मेडिकल सुविधा, बच्चाें की पढ़ाई का खर्च, पर्व त्याेहार के अलावा अन्य छुट्टियाें काे हड़तालियाें ने अपनी मांगाें में शामिल किया है.
जमशेदपुर बॉटलिंग प्लांट के पदाधिकारियाें ने बताया कि ट्रांसपाेर्टराें के बीच वार्ता चल रही है, हड़ताल जल्द समाप्त हाे जायेगी. गम्हरिया स्थित बॉटलिंग प्लांट से झारखंड के सभी जिलाें में रसाेई गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है. जमशेदपुर बॉटलिंग प्लांट में हर दिन हल्दिया पाेर्ट से लिक्विड बल्क लेकर 6-7 कैप्सूल टैंकर आते हैं. गम्हरिया प्लांट में हर दिन लगभग 25-26 हजार रसाेई गैस सिलेंडर में फिलिंग का काम किया जाता है. जमशेदपुर से हर दिन 75-80 ट्रक गैस सिलेंडराें की आपूर्ति करने के लिए निकलते हैं. उत्पादन पर असर पड़ने की स्थिति में पहले से इंडेंट देने वाले डिस्ट्रीब्यूटराें काे ही आपूर्ति की जा रही है. गुरुवार-शुक्रवार काे सिलेंडर के लिए पैसा जमा करानेवालाें काे प्रतिक्षारत रहने काे कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement