11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी लेटर पैड पर पहुंच गया एडमिशन कराने

राशन दुकानदार ने दिया था लेटर पैड जमशेदपुर : प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के नाम पर सिंडिकेट चल रहा है. लोयोला स्कूल में शुक्रवार सुबह गेट पर अचानक एक शख्स अपने बच्चे को लेकर पहुंचा. गेट कीपर से उसने कहा कि उसे 7वीं में एडमिशन लेने के लिए बुलाया गया है. गेट कीपर ने ऐसा […]

राशन दुकानदार ने दिया था लेटर पैड

जमशेदपुर : प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के नाम पर सिंडिकेट चल रहा है. लोयोला स्कूल में शुक्रवार सुबह गेट पर अचानक एक शख्स अपने बच्चे को लेकर पहुंचा. गेट कीपर से उसने कहा कि उसे 7वीं में एडमिशन लेने के लिए बुलाया गया है. गेट कीपर ने ऐसा नहीं होने की बात कही, क्योंकि सातवीं क्लास में एडमिशन नहीं हो रहा है. इसके बाद अभिभावक ने गेट कीपर को एक लेटर दिया, जिसके बाद उसे स्कूल के अंदर प्रवेश करने दिया. अभिभावक बच्चे के साथ रजिस्ट्रार के पास पहुंचा अौर कहा कि उसे एडमिशन के लिए बुलाया गया था. जब उसने लेटर दिया, तो प्रिंसिपल फादर पायस फर्नांडिस के होश उड़ गये.
कारण था कि अभिभावक जिस लेटर को लेकर आया था उस लेटर में स्कूल के अॉरिजिनल लेटर पैड में जिस फांट का इस्तेमाल किया जाता है उसी में एडमिशन लेने से संबंधित बातें लिखी गयी थी. इतना ही नहीं स्कूल मैनेजमेंट का फर्जी साइन व फर्जी मुहर भी लगाया गया था. उक्त फर्जी लेटर के सहारे एडमिशन लेने के लिए स्कूल पहुंचे अभिभावक से प्रिंसिपल व रजिस्ट्रार ने बात-चीत की. जिसमें उन्होंने पूरी बात बतायी. जिसमें उन्होंने बताया कि एक राशन दुकानदार के दोस्त ने उन्हें कहा था कि उक्त राशन दुकानदार की सेटिंग है,
वह स्कूल में एडमिशन करवा देगा. इसके लिए कहा कि पहले लॉग इन करने के लिए 3360 रुपये लगेंगे. इस राशि को लेने के बाद एक फर्जी लेटर पैड तैयार कर अभिभावक को बच्चे के साथ स्कूल भेज दिया अौर अब वह खुद गायब है.
लोयोला
स्कूल
का मामला
पूरे शहर में चल रहा है यह नेटवर्क
लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर पायस ने बताया कि पूरे शहर में यह खेल चल रहा है. कई ऐसे लोग जो ना ही कभी स्कूल आते हैं अौर ना ही किसी प्रकार का कोई संपर्क होता है वे भी अभिभावक से एडमिशन करवाने के नाम पर लाखों रुपये ले लेते हैं. कारमेल जूनियर कॉलेज में भी इस प्रकार की बातें सामने आयी है. फादर पायस ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार के फर्जी लेटर के जरिये ना सिर्फ धोखा देने बल्कि अभिभावक व बच्चों की भावना के साथ खिलवाड़ कर उनके पैसे की ठगी की गयी है. आज उसे फिर बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें