जमशेदपुर : परसुडीह पश्चिम हलुदबनी पंचायत के बनारसी टोला में रविवार की सुबह 9:30 बजे शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. आग से घर का सारा सामान जल गया. खपरैल वाले घर में लगी आग से 80 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. बस्तीवासियों ने घर से धुआं निकलता देखा और शोक मचाया. इसके बाद पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. गृहस्वामी माधो पात्रो ने बताया कि आग लगने के समय घर में कोई नहीं था.
सुबह 7 बजे पत्नी के साथ वह काम पर निकल गया था. पत्नी टिस्को कंपनी के भीतर प्राइवेट में काम करती है. वह बिजली मिस्त्री है. उसका 18 साल का बेटा भी सुबह काम पर चला गया था. बस्ती वासियों ने बताया कि दमकल का नंबर नहीं होने के कारण पंसस ने परसुडीह पुलिस को आग लगने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस आयी. तब तक सारा सामान जल चुका था.