17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन में रणनीतिक जोर आजमाइश

टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव. सत्ता पक्ष से जुड़े राजीव, रघुनाथ पांडेय की सभा में उमड़ी भीड़ जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी -अपनी टीम को मजबूत करने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में शनिवार को सत्ता पक्ष को अपनी स्थिति मजबूत करने में कामयाबी मिली. विपक्ष के […]

टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव. सत्ता पक्ष से जुड़े राजीव, रघुनाथ पांडेय की सभा में उमड़ी भीड़

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी -अपनी टीम को मजबूत करने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में शनिवार को सत्ता पक्ष को अपनी स्थिति मजबूत करने में कामयाबी मिली. विपक्ष के मीडिया प्रभारी रह चुके राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और सत्ता पक्ष के साथ हो गये. वहीं विपक्ष के नेताओं ने साकची फ्लावर मिल एरिया रोड में पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के नेतृत्व में एक मीटिंग की जिसमें सत्ता पक्ष के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया.
टीम परिवर्तन नेतृत्व विहीन : राजीव कुमार
राजीव कुमार ने बताया कि उन लोगों ने ही टीम परिवर्तन की नींव रखी थी. लेकिन, उस टीम के पास कोई प्रत्याशी नहीं है. विपक्ष के नेता कर्मचारी हित की बात कम करते हैं और जाति और समुदाय के आधार पर कर्मचारियों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में टीम परिवर्तन में तीन- तीन अध्यक्ष हैं और लेकिन टीम नेतृत्वविहीन है. सिर्फ जातीय समीकरण बनाने की कोशिश की जा रही है . उन्होंने कहा कि आर रवि प्रसाद की अध्यक्षता में ही मजदूरों का भला हो सकता है.
दबाव में भटक गये हैं राजीव : आरसी झा. विपक्ष के नेता आरसी झा ने कहा कि परिवर्तन टीम के महत्वपूर्ण सदस्य राजीव कुमार उनके प्रिय मित्र हैं. वह किसी दबाव में या अन्य कारण से भटक गये हैं. परिवर्तन टीम वर्तमान नेतृत्व की विफलताओं को मजदूरों के बीच लाने और वर्तमान नेतृत्व को यूनियन से बाहर करने के उद्देश्य से बना था. उस टीम का उद्देश्य आज भी वही है. राजीव कुमार ने वर्तमान नेतृत्व के साथ जाकर इस उद्देश्य के साथ कैसा न्याय किया है, यह वही बतायेंगे. उन्होंने कहा कि परिवर्तन टीम के किसी भी आरोप का जवाब सत्ता पक्ष के लोग आज तक नहीं दे सके. टीम परिवर्तन की मुहिम थमने वाली नहीं है, यह और आगे बढ़ेगी.
कर्मचारी चाहें तो नेतृत्व करने को तैयार हूं : रघुनाथ पांडेय
साकची फ्लावर मिल एरिया रोड में पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई. इसमें भारी भीड़ जुटी. मीटिंग में उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, आरसी झा समेत कई यूनियन के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने सत्ता पक्ष के खिलाफ आवाज बुलंद की. वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष के सवालों का जवाब देने से आर रवि प्रसाद अब तक बचते रहे हैं क्योंकि उनके पास उपलब्धि के नाम पर कुछ भी नहीं है. इस लिए अब वे सिर्फ बंद कमरे की राजनीति कर रहे हैं. कर्मचारियों के पास जाने की उनकी हिम्मत नहीं है. मौके पर रघुनाथ पांडेय ने अपने छह साल के कार्यकाल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में कर्मचारियों के बच्चों को नौकरी मिली. बेहतर ग्रेड रिवीजन हुआ. उन्होंने कहा कि वे ठीक वैसा ही नेतृत्व करने को तैयार हैं, अगर कर्मचारी एकजुट हों.
टाटा वर्कर्स यूनियन के निर्वाचन क्षेत्रों की सूची
109 न्यू बार मिल फिनिशिंग एंड शिपिंग/1, मिल अॉपरेशन, मिल प्रोवाइडिंग, रॉल शॉप
110 मिल्स एंड यूटिलिटिज इलेक्ट्रिकल
व मेक्निकल मेंटनेंस न्यू बार मिल आइइएम/1,एनबीएम मेकनिकल मेंटनेंस
111 वायर रोड मील मील ऑपरेशन -1
112 वायर रोड मील फीनिशिंग एंड शिपिंग ,जनरल सर्विस एंड लेबर पुल,ऑफिस ऑफ चीफ डब्ल्युआरएम- 1
113 मील्स एंड युटीलिटिज इलेक्ट्रीकल वायर रोड मील आइइएम,डब्लयुआरएम मैकेनिकल
मेनटेनेंश,मील्स मैकेनिकल मेनटेनेंश मेनटेनेंश,क्रेन ऑपरेशन – 1
वायर रोड मील
114 डिजाइन एंड इंजीनियरिंग प्रोडक्ट डिजाइन सेल जेएसआर,इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्टस ,अाएम
इंजीनियरिंग प्रोजेक्टस, टीएसजी सेक्शन, ऑफिस, स्पेशल प्रोजेक्टस, टीएसजी शिपिंग एंड
शिपिंग एंड लॉजेस्टिक ऑपरेशन लॉजेस्टिक ऑपरेशन- 1
115 कॉरपोरेट स्टेटजी एंड प्लानिंग,
कॉस्ट रिसर्ज एंड स्टैर्डर कॉस्टिंग इम्पलाई अाफिस ऑफ चीफ कॉरपोरेट स्ट्रेटजी ,प्लानिंग एंड रीव्यू,ऑफिस
सर्विस सीएस,इथिक्स काउंसलर ऑफिस, एडमिनिस्ट्रेशन ,कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन,ऑफिस , आॅफिस,
ग्लोबल मिनिरल रीशोर्स,ग्रुप आइआर, एचअरएम सर्विस,इंटेलिजेंस टीएसजे,आॅफिस ऑफ चीफ इंटेलिजेंश,
इंटेलीजेंस,एमडी ऑफिस,नेचूरल रिशोर्स डिवीजन एमडी ऑफिस जमशेदपुर ,ऑफिस,बेस्ट बोकारो,ऑफिस ऑफ
आॅफिस ऑफ चीफ कॉरपोरेट सर्विस,आॅफिस चीफ कॉरपोरेट सर्विस , आॅफिस ऑफ चीफ कॉरपोरेट सर्विस,
ऑफ चीफ एचआरएम-आरएम आॅफिस ऑफ ऑफिस ऑफ चीफ एचआरएम आरएम,ऑफिस ऑफ चीफ के
चीफ एचआरएम के एंड ई एंड पीसी,आॅफिस एंड ई एंड पीसी,आॅफिस ऑफ प्रेशीडेंट टीएमक्यू एंड स्टील बिजनेस
ऑफ प्रेशीडेंट टीएमक्यू एंड स्टील बिजनेस ऑफिस, आॅफिस ऑफ वाइस प्रेशीडेंट एचआरएम,आॅफिस ऑफ वीपी सीएस,
आॅफिस ऑफ वाइस प्रेशीडेंट रॉ मेटेरियल, आॅफिस ऑफ वीपी एफपी,आॅफिस ऑफ वीपी एलपी ,ऑफिस, रेसीडेंट
आॅफिस ऑफ वाइस प्रेशीडेंट एचआरएम एक्जक्यूटिव ,भुवनेश्वर,रेसीडेंट एक्जक्यूटिव रांची,ऑफिस
आॅफिस ऑफ चीफ वीपी कॉरपोरेट सर्विस ऑफ चीफ टीएमएक्यू – 1.
आॅफिस ऑफ वीपी एफपी,आॅफिस ऑफ
वीपी एलपी , राॅ मेटेरियल स्ट्रेटजी ग्रुप
रेसीडेंट एक्जक्यूटिव ,भुवनेश्वर,रेसीडेंट
एक्जक्यूटिव रांची,टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट
116 आर एंड डी,आर एंडडी एंड एसएस जनरल एंड सीसीटी लैब,सुपरवीजन, रीप्रोग्राफी,आरटीजी,मैटेलो
री फैक्ट्रोराइज टेक्नोलॉजी ग्रुप जोग्राफी लैब,फिजीकल लैब – 1
साइनटिफिक सर्विस
117 साइनटिफिक सर्विस सीआरएमटी लैब – टीएसजे- 1
118 प्रोशेस टेक्नोलॉजी,प्रोडक्ट आफिस ऑफ चीफ प्रोशेस टेक्नोलॉजी, ऑफिस ऑफ चीफ आरए
टेक्नोलॉजी फ्लैट प्रोडकक्स इंडिया मटीजी,एफपीटीजी,ऑफिस,एडमिनिस्ट्रेशन ,इलेक्ट्रीकल
आरएन डी एंड एसएस,साइनटिफिक मेनटेेनेंस , कैमिकल लैब टीएसजे,मैक्निकल मेनटेेनेंस , ऑफिस
सर्विस,टेक्नोलॉजी ग्रुप ग्लोबल टेक्नोलॉजी ग्रुप ग्लोबल वायरर्स एंव लांगस ,टेक्नोलॉजी ग्रुप
वायरर्स एंव लांगस ग्लोबल वायरर्स एंव लांगस – 2
119 आइबीएमडी ऑपरेशन टीएसजे, एमआरडी,एमआरपी,रिफैक्ट्री स्लेविगिंग,मेटल रिकवरी
स्टील मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेनटेनेंस आइईएम,मेडल रिकवरी मैक्निकल मेनटेेनेंस – 1
स्टील मेकिंग मैक्निकल मेनटेनेंस
120 आइबीएमडी ऑपरेशन टीएसजे एपीपी,स्लैग प्रोसेशिंग प्लांट आइइएम,एसपीपी मैक्निकल
स्टील मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेनटेनेंस मेनटेनेंस – 1
स्टील मेकिंग मैक्निकल मेनटेनेंस
121 फायर ब्रिगेड,ऑकुपेशनल हेल्थ फायर ब्रिगेड,ऑकुपेशनल हेल्थ सर्विस,फिल्ड सेफ्टी ,गैस सेफ्टी
सर्विस ,सेफ्टी इंडिया एंड सी ऑफिस ऑफ चीफ सेफ्टी आई एंड सी- 2
122 ब्लोवर एंड पंप हाउस, ऑफिस बीपीएच ऑपरेशनस,टाइम ऑफिस , कॉमन ऑफिस, ऑफिस – 1
ऑफ चीफ पावर सिस्टमस एंड
एनर्जी ,ऑफिस ऑफ चीफ पावर
सिस्टमस एंड एनर्जी
123 ब्लोवर एंड पंप हाउस,वाटर मैनेजमेंट बीपीएच मेक्निकल मेनटेनेंस,फ्लैट प्रोडक्ट कंप्रेशर हाउस,
सेल,मील्स एंड युटीलिटीज सीबीएफएसएच प्लांट ऑपरेशन एंड मेनटेनेंश ,सीइटीपी
इलेक्ट्रिकल मेनटेनेंस ,मील्स एंड एंड कैच पीट्स ऑपरेशन एंड मेनटेनेंश,ब्लोवर एंड पंप
युटीलिटीज इलेक्ट्रिकल मेनटेनेंस हाउस आइइएम,वाटर मैनेजमेंट आइइएम – 1
124 इलेक्ट्रिक्ल टी एंड पी ऑफिस ऑफ चीफ इलेक्ट्रिकल टी एंड डी, प्रोटेक्शन एंड टेस्टिंग,ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन-1
( सहित अन्य…)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें