शिवेश समेत तीन ने निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा शो-कॉज का जवाब
Advertisement
आचार संहिता से पूर्व भरा गया था ट्रेवल्स रिक्वेस्ट
शिवेश समेत तीन ने निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा शो-कॉज का जवाब 23 को लगी थी आचार संहिता, 16 व 17 जनवरी को ही बना था ट्रैवल रिक्वेस्ट जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव से पहले दस कर्मचारियों के पुणे टूर पर जाने के मामले में नोटिस का जवाब यूनियन उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, कमेटी मेंबर मनोरंजन […]
23 को लगी थी आचार संहिता, 16 व 17 जनवरी को ही बना था ट्रैवल रिक्वेस्ट
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव से पहले दस कर्मचारियों के पुणे टूर पर जाने के मामले में नोटिस का जवाब यूनियन उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, कमेटी मेंबर मनोरंजन तिवारी व अमोलक सिंह ने सौंप दिया है. तीनों ने अलग-अलग जवाब सौंपा है. बुधवार को निर्वाचन पदाधिकारी एसके सिंह ने यूनियन उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा समेत तीनों को शो-कॉज कर गुरुवार शाम चार बजे तक जवाब मांगा था. तीनों ने एक तरह का जवाब सौंपा है. इसमें कहा गया है कि कर्मचारी के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं है.
आचार संहिता 23 जनवरी से लागू की गयी जबकि ट्रैवल रिक्वेस्ट 16 व 17 जनवरी को भरा गया था. जवाब में यह भी बताया गया है कि पहला बैच अक्तूबर 2017 को ही ट्रेनिंग पर गया था और दूसरे बैच को नवंबर 2017 में भेजा जाना था जिसे जनवरी 2018 में भेजा गया. जवाब में बताया गया है कि प्रबंधन द्वारा ट्रेनिंग में भेजे जाने की सूचना कमेटी को देनी चाहिए थी इसकी जानकारी नहीं थी. भविष्य में ऐसा होने पर अवश्य सूचित करेंगे. इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर तीनों ने उन्हें आरोप मुक्त करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि निर्वाची पदाधिकारी ने अपने नोटिस में कहा था कि यूनियन चुनाव की घोषणा 23 जनवरी को हो गयी थी. उसी दिन से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी, लिहाजा इसके बाद टूर पर जाने का निर्णय आचार संहिता का उल्लंघन है. आरोप है कि इन लोगों ने ही 10 कर्मचारियों को डस्ट सेपरेशन मशीन का प्रशिक्षण लेने के लिए पुणे टूर की सूची में शामिल किया था. अब गेंद चुनाव पदाधिकारी के पाले में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement