जमशेदपुर : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, साकची में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने अपनी हस्तकला के साथ ही इंग्लिश और गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया. स्कूल में इंटर स्कूल जिप जैप जूम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्राचार्या आशु तिवारी ने किया. उन्होंने बताया कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों में कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधि का संचालन किया जाता है.
कार्यक्रम में शहर के 16 स्कूलों के 80 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें मैथ क्विज, क्रिएटिव राइटिंग, सोल्विंग मैथ इक्वेशंस आदि गतिविधियां हुई. इसके बाद मार्बल पेपर और प्लास्टिक के बोतल आदि से प्रतिभागियों ने आकर्षक फ्लावर पॉट एवं फूल बनाये.
जादू व डांस : इस क्रम में प्रतिभागियों ने लैंड ऑफ देयर ड्रीम्स आधारित डांस प्रस्तुत किया. स्कूल की 12वीं कक्षा के छात्र सागर सरकार ने मैजिक शो दिखा कर सभी को हैरत में डाल दिया. आयोजन में स्कूल की शिक्षिका व प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर ऋतु सचदेव एवं इंद्राणी भौमिक की भूमिका रही. इस दौरान स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.