17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में पद्मावत रिलीज, कई नजरबंद

मुस्तैदी. आइलेक्स सिनेमा हॉल के गेट से लेकर भीतर तक तैनात थी पुलिस, नहीं हुआ विरोध जमशेदपुर : विवादों के बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिलीज हुई फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन मानगो के पारडीह स्थित आइलेक्स में गुरुवार दोपहर 12 बजे से हुआ. पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की निगरानी में आइलेक्स में पहले […]

मुस्तैदी. आइलेक्स सिनेमा हॉल के गेट से लेकर भीतर तक तैनात थी पुलिस, नहीं हुआ विरोध

जमशेदपुर : विवादों के बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिलीज हुई फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन मानगो के पारडीह स्थित आइलेक्स में गुरुवार दोपहर 12 बजे से हुआ. पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की निगरानी में आइलेक्स में पहले शो के दौरान कुल 42 लोगों ने फिल्म का आनंद लिया. यहां एक ही स्क्रीन पर फिल्म का प्रदर्शन हुआ, इसमें करीब 250 सीटें है. विरोधियों से निबटने के लिए महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी. सुबह का शो उहापोह में टल गया था. आइलेक्स के मालिक को सिटी एसपी प्रभात कुमार और एसडीओ माधवी मिश्रा ने स्वयं आकर आश्वासन दिया और फिर दोपहर 12 बजे से फिल्म शुरू हुई. इधर विरोध करने वाले अधिकांश क्षत्रिय नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया था अथवा कई नेता भूमिगत हो गये थे.
मानगो की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर थी पुलिस. मानगो की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की तैनाती थी. मानगो पुल पर चेकिंग लगा दी गयी थी. डिमना चौक से पारडीह की ओर जाने वाले रास्ते और फिर पारडीह चौक से डिमना की ओर जाने वाले रास्ते पर फोर्स को तैनात कर दिया गया था. मानगो पारडीह रोड के बीचोंबीच भी पुलिस चेकिंग कर रही थी. आइलेक्स गेट पर भी चेकिंग थी. सबको तलाशी के बाद भी भीतर जाने दिया जा रहा था. हॉल के भीतर भी पुलिस की तैनाती थी.
350 लोगों ने पहले दिन देखी फिल्म
गुरुवार को सुबह के शो में आइलेक्स में 42 लोगों ने फिल्म पद्मावत देखने पहुंचे. पहले शो में सिर्फ एक स्क्रीन पर ही फिल्म प्रदर्शित की गयी थी. इसके बाद स्क्रीन दो व तीन पर फिल्म प्रदर्शित की गयी. कुल चार शो में करीब 350 लोग फिल्म देखने पहुंचेे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें