फिलबियुस बारला के साथ बीस सूत्री उपाध्यक्ष द्वारा मारपीट के खिलाफ झासा की आपात बैठक
Advertisement
झासा ने सरकार से मांगी सुरक्षा
फिलबियुस बारला के साथ बीस सूत्री उपाध्यक्ष द्वारा मारपीट के खिलाफ झासा की आपात बैठक जमशेदपुर : लातेहार डीटीओ को लेकर फिलबियुस बारला के साथ बीस सूत्री उपाध्यक्ष द्वारा मारपीट अौर दुर्व्यवहार के खिलाफ झासा की एक आपात बैठक शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में अध्यक्ष विश्वनाथ महेश्वरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में घटना […]
जमशेदपुर : लातेहार डीटीओ को लेकर फिलबियुस बारला के साथ बीस सूत्री उपाध्यक्ष द्वारा मारपीट अौर दुर्व्यवहार के खिलाफ झासा की एक आपात बैठक शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में अध्यक्ष विश्वनाथ महेश्वरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में घटना की निंदा की गयी. साथ ही कहा गया कि ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल है. सरकार सुरक्षा के प्रति गंभीरता से ध्यान दे. बैठक में छह प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें जनप्रतिनिधियों के लिए कोड अॉफ कंडक्ट बनाने समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं. बैठक में एडीसी सौरभ कुमार, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा, एनडीसी डेविड बलिहार, बीडीओ पारूल सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता करकेट्टा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थेे.
डुमरिया में ‘टॉयलेट’ फिल्म का प्रदर्शन आज. स्वच्छता को लेकर सुदूर ग्रामीणों को जागरुक बनाने के लिए जिला प्रशासन रविवार को डुमरिया कांटाशोल के (हरदा) में ओवी वैन के लगे स्क्रीन पर ‘टॉयलेट’ फिल्म का प्रदर्शन करेगा. इसमें कांटाशोल अौर आसर-पास के 8-9 गांव के लोग शामिल होंगे. यह जानकारी एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement