17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी में 200 में सिर्फ 23 सीट पर सामान्य का होगा नामांकन

70 फीसदी टाटा स्टील, 5 फीसदी स्टॉफ, 10 फीसदी सिबलिंग रिजर्व कोटा, जनरल के लिए सिर्फ 15 फीसदी सीट जमशेदपुर : डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में नर्सरी में एडमिशन के लिए शुक्रवार को लॉटरी हुई. लॉटरी अॉफलाइन हुई थी. आवेदकों की सूची को अलग-अलग केटेगरी में रख कर बोतल में रखा गया था. लॉटरी पारदर्शी तरीके […]

70 फीसदी टाटा स्टील, 5 फीसदी स्टॉफ, 10 फीसदी सिबलिंग रिजर्व कोटा, जनरल के लिए सिर्फ 15 फीसदी सीट

जमशेदपुर : डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में नर्सरी में एडमिशन के लिए शुक्रवार को लॉटरी हुई. लॉटरी अॉफलाइन हुई थी. आवेदकों की सूची को अलग-अलग केटेगरी में रख कर बोतल में रखा गया था. लॉटरी पारदर्शी तरीके से हो इसे लेकर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों के साथ ही बिष्टुुपुर थाना के भी प्रतिनिधि को बुलाया गया था.
लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी. स्कूल प्रबंधन की अोर से बताया गया कि नर्सरी में कुल 200 सीटें हैं. जिसमें 50 सीट गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित हैं. शेष 150 सीटों पर 70 फीसदी सीट टाटा स्टील या फिर जुस्को कर्मियों के लिए आरक्षित है. यानी कुल 104 सीट पर सिर्फ टाटा स्टील या फिर जुस्को कर्मचारियों के बच्चों का ही एडमिशन होगा. कुल 10 फीसदी सीटें सिबलिंग कोटे के लिए आरक्षित की गयी है, यानी 15 सीट ऐसे बच्चों के लिए है जिनके भाई-बहन पूर्व में स्कूल में पढ़ाई कर रहे है. ऐसे कर्मचारी जो डीएवी में कार्यरत हैं, उनके बच्चों के लिए 5 फीसदी सीट यानी 8 सीट रिजर्व है.
शेष 85 सीटों को रिजर्व रखने के बाद कुल 15 फीसदी यानी सिर्फ 23 सीटों पर ही सामान्य बच्चों का नामांकन हो सकेगा. प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की अोर से बच्चों में शुरू से ही बुनियाद मजबूत बनाने के साथ ही मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने की कोशिश की जाती है. इस मौके पर डीएवी के झारखंड प्रक्षेत्र (एफ) जोन के निदेशक एसके लूथरा, सुषमा लूथरा, स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह, डीएवी एनआइटी के प्रिंसिपल अोपी मिश्रा, डीएवी नोवामुंडी के प्रिंसिपल टीके मिश्र,डीएवी चाईबासा की प्रिंसिपल रेखा कुमारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें