जमशेदपुर : सरायकेला बिजली कार्यालय के समीप नया ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) खुलेगा. फरवरी माह में यह वर्कशॉप चालू होते ही खराब ट्रांसफॉर्मरों का मरम्मत-सर्विसिंग आदि शुरू हो जायेगा. 23 लाख रुपये की लागत से सरायकेला खरसावां जिले में यह पहला नया ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप होगा.
Advertisement
सरायकेला में नया ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप खुलेगा
जमशेदपुर : सरायकेला बिजली कार्यालय के समीप नया ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) खुलेगा. फरवरी माह में यह वर्कशॉप चालू होते ही खराब ट्रांसफॉर्मरों का मरम्मत-सर्विसिंग आदि शुरू हो जायेगा. 23 लाख रुपये की लागत से सरायकेला खरसावां जिले में यह पहला नया ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप होगा. इस वर्कशॉप में सरायकेला खरसावां अौर पश्चिम सिंहभूम जिला […]
इस वर्कशॉप में सरायकेला खरसावां अौर पश्चिम सिंहभूम जिला के खराब ट्रांसफॉर्मरों के मरम्मत आसानी से होगा. अबतक जमशेदपुर(करनडीह) ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप में ही जमशेदपुर के अलावा सरायकेला खरसावां अौर पश्चिम सिंहभूम के खराब ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त व सर्विसिंग करवाने के लिए लाना पड़ता था. इस कारण ट्रांसफॉर्मर मरम्मत के लिए लाने अौर मरम्मत कराकर वापस ले जाने में कई दिनों का इंतजार भी करना पड़ता था.
इतना ही नहीं ट्रांसफॉर्मर लाने-ले जाने में बिजली विभाग को अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ता था. अब सरायकेला खरसावां जिले में नया वर्कशॉप खुलने से जमशेदपुर में ट्रांसफॉर्मर पहुंचाने अौर वापस ले जाने की मुक्ति मिलेगी. साथ ही जमशेदपुर ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप भी सरायकेला खरसावां अौर पश्चिम सिंहभूम के खराब ट्रांसफॉर्मर के बोझ से मुक्ति मिल जायेगी.
ये फायदा होगा
सरायकेला खरसावां अौर पश्चिम सिंहभूम के खराब ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त करवाने के लिए जमशेदपुर आने से मुक्ति मिल जायेगी.
वर्कशॉप में ट्रांसफॉर्मरकी रिपेयरिंग अौर सर्विसिंग के लिए उसे(ट्रांसफॉर्मरों)लाने-ले जाने में विभाग का वित्तीय खर्च अौर समय में भी बचत होगी.
जीएम ने निरीक्षण किया
सरायकेला में निर्माणाधीन ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप का विद्युत जीएम अमरनाथ मिश्रा ने बुधवार को अौचक निरीक्षण किया. वर्कशॉप बनाने वाली एजेंसी को जल्द निर्माण पूरा करने के कहा. इसमें वर्कशॉप में नया कंट्रोल रूम, हॉल, प्रशासनिक रूम समेत अन्य का निर्माण किया गया है.
सरायकेला में नया ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप अगले माह शुरू हो गया है. इससे सरायकेला खरसावां अौर पश्चिम सिंहभूम के ट्रांसफॉर्मर को आसानी से सरायकेला में ही मरम्मत अौर सर्विसिंग करने का सारा काम किया जायेगा.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम,
जमशेदपुर एरिया बोर्ड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement