Advertisement
ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, स्कूलों में पांचवीं तक के बच्चों की तीन दिन छुट्टी
मौसम का सबसे सर्द दिन रहा रविवार, 2013 के बाद सबसे ठंडी जनवरी, तापमान पहुंचा 6.5 डिग्री, चल रही हैं सर्द हवायें जमशेदपुर : मौसम की ठंड ने चार साल का रिकार्ड तोड़ दिया. रविवार का दिन पिछले चार साल में जनवरी का सबसे ठंडा और इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. पिछले चार […]
मौसम का सबसे सर्द दिन रहा रविवार, 2013 के बाद सबसे ठंडी जनवरी, तापमान पहुंचा 6.5 डिग्री, चल रही हैं सर्द हवायें
जमशेदपुर : मौसम की ठंड ने चार साल का रिकार्ड तोड़ दिया. रविवार का दिन पिछले चार साल में जनवरी का सबसे ठंडा और इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. पिछले चार साल में शहर का न्यूनतम तापमान जनवरी माह में 6.7 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया है. लेकिन इस साल यह 6.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वर्ष 2013 के बाद वर्ष 2018 की जनवरी में रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
रविवार को आलम यह रहा की सुबह से धूप निकलने के बाद भी पूरे दिन ठंड महसूस होती रही. सुबह कनकनी के साथ शाम को ठंड का असर बढ़ता गया. शाम बढ़ाने के साथ ही लोग घरों में कैद हो गये. आद्रता अधिकतम 86 फीसदी तथा न्यूनतम 24 फीसदी रिकार्ड की गयी.
जमशेदपुर का अधिकतम तापमान भी तीन दिन में लगातार गिरा है. मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट : मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन शहर में ठंड का प्रकोप बना रहेगा. सोमवार को पारा और नीचे गिर सकता है. रविवार को हवा की रफ्तार औसतन 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही. मौसम विभाग ने दिन में सर्द हवा चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग रांची केंद्र के निदेशक बीके मंडल के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी के साथ ही यूपी बिहारी में पढ़ रही शीतलहर के कारण अगले तीन दिन तक सूबे को ठंड से निजात नहीं मिलेगी. दिन में सर्द हवा चलेगी.
वृद्ध व बच्चे सुबह आठ बजे से पहले, शाम पांच बजे के बाद घर से नहीं निकलें
जमशेदपुर. ठंड बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सर्दी, खांसी, बुखार से लेेकर कोल्ड डायरिया, हृदय रोग, नाक व मुंह से खून निकलना, ब्रेन हेम्ब्रेज के मरीज अस्पताल आ रहें है.
जोड़ में दर्द की भी परेशानी बढ़ी है. कुछ मरीज सांस लेने में परेशानी की शिकायत लेकर आ रहे. डॉ उमेश खां ने ठंड को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मौसम के बदलाव के साथ रहन-सहन और खान-पान में बदलाव कर बीमारियों से बचा जा सकता है. वृद्ध व बच्चों को सुबह आठ बजे से पहले और शाम पांच बजे के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement