कार्ड स्वाइप करते ही होगा अॉनलाइन ट्रांजेक्शन, एचपी ने शुरू की सेवा, इंडेन करेगा इस माह से
Advertisement
गैस सिलेंडर की अब कैशलेस होगी डिलिवरी
कार्ड स्वाइप करते ही होगा अॉनलाइन ट्रांजेक्शन, एचपी ने शुरू की सेवा, इंडेन करेगा इस माह से जमशेदपुर : अब गैस सिलेंडर की डिलिवरी भी कैशलेस होगी. सिलेंडर इजी कार्ड से मिलने लगा है. यह सुविधा अभी केवल एचपी गैस उपभोक्ताओं को मिल रही है. जनवरी अंत तक इंडेन भी अपने उपभाेक्ताआें काे यह सुविधा […]
जमशेदपुर : अब गैस सिलेंडर की डिलिवरी भी कैशलेस होगी. सिलेंडर इजी कार्ड से मिलने लगा है. यह सुविधा अभी केवल एचपी गैस उपभोक्ताओं को मिल रही है. जनवरी अंत तक इंडेन भी अपने उपभाेक्ताआें काे यह सुविधा देने लगेगा. सिलेंडर की डिलीवरी करने के दाैरान इजी कार्ड स्वाइप करते ही बैंक अकाउंट से राशि स्वत: कट जायेगी. आधार के लिंक हाेने का फायदा उपभाेक्ता आैर संबंधित गैस एजेंसी काे मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम के 2.50 लाख रसाई गैस उपभोक्ताओं इसका फायदा मिलेगा.
एचपी ने शुरू की एप आधारित सेवा. इजी कार्ड का सिस्टम कंपनी द्वारा लांच एप पर काम करेगा. मोबाइल में एप डाउनलोड कर इजी कार्ड को स्कैन करना पड़ेगा. कार्ड स्कैन होते ही रिफिल बुकिंग हो जायेगी. एचपी कंपनी की ओर से गैस कार्ड की जगह इजी कार्ड उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है. ग्राहक इजी गैस कार्ड को स्वाइप कर राशि का भुगतान भी कर सकेंगे. उन्हें गैस डायरी व कूपन रखने की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. रिफिल ब्वाॅय पोर्टेबल मशीन लेकर आयेगा. डिलीवरी के बाद इजी कार्ड को मशीन में स्वाइप करना होगा. स्वाइप करते ही सिलेंडर आपूर्ति की इंट्री हो जायेगी.
इजी स्वाइप कार्ड से गैस की होम डिलीवरी होगी. डिलिवरी ब्वॉय घर आयेगा. उपभोक्ताओं को उसे ओटीपी बताना होगा.
तारा चंद अग्रवाल, प्रवक्ता, जमशेदपुर रसाेई गैस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement