11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में ही रेकी करते बाहर आते लूट लेते

सुनसान रास्ते पर पिस्टल सटा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच िगरफ्तार टेल्को में अशोक कुमार तथा बिष्टुपुर में सुदामा कुमार से रुपये लूटकांड का खुलासा पिस्टल और सात बाइक जब्त, जेल से छूटे फैजुल होद्दा गिरोह ने दिया था घटना को अंजाम जमशेदपुर : परसुडीह में लूटकांड के आरोप में दो नवंबर को […]

सुनसान रास्ते पर पिस्टल सटा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच िगरफ्तार

टेल्को में अशोक कुमार तथा बिष्टुपुर में सुदामा कुमार से रुपये लूटकांड का खुलासा
पिस्टल और सात बाइक जब्त, जेल से छूटे फैजुल होद्दा गिरोह ने दिया था घटना को अंजाम
जमशेदपुर : परसुडीह में लूटकांड के आरोप में दो नवंबर को जेल से बाहर निकले फैजुल होद्दा उर्फ विक्की (ग्रुप लीडर) ने अपने साथियों के साथ मिलकर टेल्को तथा बिष्टुपुर में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने फैजुल, जिआउल, धनंजय सिंह तथा शफीक अली व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गये 20,500 रुपये, दस्तावेज, बाइक व अशोक कुमार से लूटा गया मोबाइल, घटना में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद की है. इसकी जानकारी सिटी एसपी प्रभात कुमार ने रविवार की शाम को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि फैजुल होद्दा बैंक में घुसकर अधिक रुपये ले जाने वालों पर नजर रखता था.
इसके बाद अपने साथी जिआउल, धनंजय और नाबालिग के साथ पीछा करता था. सुनसान रास्ते का फायदा उठाते हुए पिस्टल सटा कर घटना को अंजाम देकर भाग जाता था. लूटी गयी राशि का घटना के दिन ही बंटवारा होता था. पुलिस ने टेल्को लूटकांड में इस्तेमाल पैशन प्रो तथा बिष्टुपुर में इस्तेमाल अपाचे बाइक को जब्त किया है. इस मौके पर डीएसपी सुधीर कुमार, डीएसपी अनुदीप सिंह, थाना प्रभारी टेल्को शंकर ठाकुर, थाना प्रभारी बिष्टुपुर श्रीनिवास, एसआइ मकबुल अहमद खान समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
फैजुल होद्दा उर्फ विक्की (आजादबस्ती रोड नंबर सात), जिआउल हक (ओल्ड पुरुलिया रोड डागोडीह), धनंजय सिंह (बारीगोड़ा, परसुडीह) शफीक अली (कपाली रोड नंबर 9-1) तथा एक नाबालिग.
बरामद सामान
315 बोर का एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, लूट की रकम 20,500 रुपये, चार मोबाइल, अशोक कुमार से लूटे गये दस्तावेज, लूट में इस्तेमाल दो बाइक, पांच विभिन्न जगहों से चोरी की गयी बाइक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें