11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इशिता व गुलफिजा का नामांकन रद्द करने पर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य को शोकॉज

जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संचालन समिति की बैठक में मंगलवार चाईबासा में हुई. देर शाम बेहद गोपनीय तरीके से हुई बैठक में चुनाव के दौरान आयी अलग-अलग 12 शिकायतों पर विचार विमर्श किया गया. जांच समिति ने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की चुनाव समिति की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी इशिता साहू व […]

जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संचालन समिति की बैठक में मंगलवार चाईबासा में हुई. देर शाम बेहद गोपनीय तरीके से हुई बैठक में चुनाव के दौरान आयी अलग-अलग 12 शिकायतों पर विचार विमर्श किया गया. जांच समिति ने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की चुनाव समिति की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी इशिता साहू व विवि प्रतिनिधि गुलफिजा का नामांकन रद्द करने के फैसले की समीक्षा की. दोनों उम्मीदवारों पर कॉलेज के प्रिंटर का उपयोग करने का आरोप लगा था.

समीक्षा के दौरान पाया गया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रिंटर उपयोग करने का कोई सबूत जमा नहीं किया गया है. इस कारण कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. प्रमाण के साथ रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.

वहीं दूसरे मामले में को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के अध्यक्ष पद पर एकमात्र एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवार शंभू मित्तल पर कॉलेज की कोर कमेटी की बैठक द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया. कोर कमेटी ने शंभू मित्तल पर आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद चार्जशीट को सही पाया. चार्जशीट संबंधी रिपोर्ट भी विश्वविद्यालय को भेजी गई. इस आधार पर कॉलेज प्रशासन ने लॉ कॉलेज के अध्यक्ष का नामांकन रद्द कर दिया. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी विवि के प्रॉक्टर डॉ. एके झा ने दी. ग्रेजुएट कॉलेज में फिर मतगणना की मांग के संंबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत विश्वविद्यालय को नहीं पहुंची है. इसके अलावा मॉडल कॉलेज खरसावां द्वार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर हुए नामांकन को रद्द करने के निर्णय को सही पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें