जमशेदपुर : टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन 18 दिसंबर को टाटा वर्कर्स यूनियन नेताओं संग बैठक करेंगे. सोमवार सुबह 11:30 बजे बोर्ड रूम में बैठक होगी. पहली बार बोर्ड रूम में चेयरमैन यूनियन नेताओं से सीधे रूबरू होंगे. सूत्रों की मानें, तो यूनियन नेता कई बिंदुओं पर मजदूर हित से जुड़े मुद्दों को चेयरमैन के समक्ष रखेंगे.
Advertisement
यूनियन नेताओं के साथ बैठक करेंगे चंद्रशेखरन
जमशेदपुर : टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन 18 दिसंबर को टाटा वर्कर्स यूनियन नेताओं संग बैठक करेंगे. सोमवार सुबह 11:30 बजे बोर्ड रूम में बैठक होगी. पहली बार बोर्ड रूम में चेयरमैन यूनियन नेताओं से सीधे रूबरू होंगे. सूत्रों की मानें, तो यूनियन नेता कई बिंदुओं पर मजदूर हित से जुड़े मुद्दों को चेयरमैन […]
चेयरमैन बनने के बाद एन. चंद्रशेखरन दूसरी बार शहर आ रहे है. गत दो मार्च को चेयरमैन से यूनियन के नेताओं ने मुलाकात की थी, लेकिन यह औपचारिक मुलाकात थी. अब टाटा स्टील के निदेशक मंडल (बोर्ड मीटिंग) की आगामी 18 व 19 दिसंबर को जमशेदपुर में होने जा रही है.
पहचान पत्र का वितरण
झारखंड ड्राइवर्स यूनियन के 80 सदस्यों के बीच शनिवार शाम साकची फ्लोर मिल्स स्थित कार्यालय में पहचान पत्र वितरित किया गया. इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष एसएल दास सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
आज शुरू होगा दो दिवसीय एनुवल फेस्ट
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स शिक्षा प्रसार केंद्र के तत्वावधान में दो दिवसीय एनुवल फेस्ट का शुभारंभ रविवार को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में होगा. आयोजन में कुल 13 स्कूलों के 850 बच्चे शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement