जमशेदपुर: विपक्ष के कमेटी मेंबरों के बहिष्कार के बीच टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. मीटिंग के दौरान पहले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. कमेटी मीटिंग करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें करीब एक घंटे पिछले मीटिंग के मिनट्स को पढ़ा गया. 35 पन्नों के पिछले मीटिंग के मिनट्स को तीन पदाधिकारियों ने मिलकर पढ़ा.
पहली बार मीटिंग के मिनट्स को यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा पढ़ने के लिए उठे. उनका गला ठीक नहीं था तो सहायक सचिव सतीश सिंह को उन्होंने पढ़ने के लिए बुलाया. उसके बाद उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा ने प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद कमेटी मेंबरों ने मीटिंग के मिनट्स को पारित कर दिया. मिनट्स पास होने के बाद एकाउंट व ऑडिट एकाउंट को कोषाध्यक्ष प्रभात लाल ने पढ़कर सुनाया. उसे 15 मिनट में पारित किया गया. इसके बाद अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने यूनियन की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मीटिंग का समापन हो गया.
इस कमेटी मीटिंग के दौरान 30 कमेटी मेंबरों ने अपने विभागों के मुद्दे को उठाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन इन आवेदनों पर विचार नहीं किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि 30 लोगों की बातें नहीं सुन सकते है. बाद में कमेटी मीटिंग अगर बुलायी जायेगी तो बोलने का मौका दिया जायेगा. उनको पीएम ट्राॅफी के लिए हैदराबाद के लिए रवाना होना है.