जमशेदपुर : टाटा स्टील में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेट) और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी (डेट) की बहाली निकाली गयी है. डेट ओड़िशा के कलिंगानगर के लिए, जबकि जेट में जमशेदपुर के लिए बहाली निकाली गयी है. दोनों बहाली का पैमाना एक जैसा है. इसके तहत कर्मचारियों के पुत्र, पुत्री, दामाद (बेटा नहीं होने की स्थिति में), पत्नी या अन्य निबंधित पुत्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए आवेदक को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व इंस्ट्रुमेंटेशन, मेटलर्जी, सेरामिक के क्षेत्र में इंजीनियरिंग व तीन साल का पूरा डिप्लोमा प्रोग्राम किसी एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्था से ट्रेंड होना चाहिए. इसके अलावा आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर गोलमुरी, गोपालपुर स्थइत जेएन टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर और टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीच्यूट बर्मामाइंस से डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स व मेकाट्रॉनिक्स में होना अनिवार्य है.
जुलाई 2018 तक जो लोग यह कोर्स खत्म कर सकते हैं, वे लोग भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं, लेकिन उनको हर हाल में 30 अगस्त 2018 तक अपने सर्टिफिकेट को जमा करना होगा. अगर सर्टिफिकेट नहीं जमा किया जाता है तो ऐसे आवेदक का सेलेक्शन खारिज कर दिया जायेगा. डिप्लोमा में कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल होना जरूरी है. सारे सेमेस्टर में 50 फीसदी अंक हासिल होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक का जन्म 1 मार्च 1988 से 31 जुलाई 2001 तक के बीच की होनी चाहिए, जिसमें दोनों ही तिथि शामिल होगी. इसके चयनित को अगस्त 2018 से 12 माह (एक साल) की ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों को 8 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जायेगा. सेलेक्शन होने के बाद आवेदक को टाटा स्टील में नौकरी मिल जायेगी. सेलेक्शन जिसका होगा, उसका रजिस्ट्रेशन बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के तहत होगा.