10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

79 उप स्वास्थ्य केंद्रों की जांच के आदेश

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने बिना सूचना गायब रहने वाले पटमदा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया है. वहीं नक्सल प्रभावित डुमरिया, पटमदा अौर धालभूमगढ़ में बच्चों के टीकाकरण के काम में सुस्ती बरतने से नाराज उपायुक्त ने तीनों प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शो-कॉज करने का […]

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने बिना सूचना गायब रहने वाले पटमदा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया है. वहीं नक्सल प्रभावित डुमरिया, पटमदा अौर धालभूमगढ़ में बच्चों के टीकाकरण के काम में सुस्ती बरतने से नाराज उपायुक्त ने तीनों प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शो-कॉज करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया है.

मंगलवार को जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में डीसी ने उक्त आदेश दिये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ एस कंडुलना, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.

3.81 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य: पूर्वी सिंहभूम में नये साल 2018 में 28 जनवरी अौर 11 मार्च को पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इसमें पांच वर्ष तक के 3 लाख 81 हजार 506 बच्चों को पोलियो निरोधक खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें