11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

627 को टैक्स लेकर होल्डिंग नंबर दिया

मानगो. घर, फ्लैट, डुप्लेक्स व संपत्ति के खरीद-बिक्री के साथ रजिस्ट्रेशन का मार्ग प्रशस्त्र मानगो 15 डिजिट वाले होल्डिंग नंबर जारी होने से संपत्ति के खरीद-बिक्री के साथ रजिस्ट्रेशन का मार्ग प्रशस्त्र होल्डिंग टैक्स का फॉर्म मिलने, भरने अौर जमा करने की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है, जमशेदपुर : मानगो में गत अक्तूबर, नवंबर व चालू […]

मानगो. घर, फ्लैट, डुप्लेक्स व संपत्ति के खरीद-बिक्री के साथ रजिस्ट्रेशन का मार्ग प्रशस्त्र

मानगो
15 डिजिट वाले होल्डिंग नंबर जारी होने से संपत्ति के खरीद-बिक्री के साथ रजिस्ट्रेशन का मार्ग प्रशस्त्र
होल्डिंग टैक्स का फॉर्म मिलने, भरने अौर जमा करने की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है,
जमशेदपुर : मानगो में गत अक्तूबर, नवंबर व चालू दिसंबर माह में कुल 627 लोगों को होल्डिंग टैक्स लेकर नया होल्डिंग नंबर जारी किया गया है. मालूम हो कि बिना होल्डिंग नंबर के घर फ्लैट, डुप्लेक्स, जमीन समेत किसी प्रकार की संपत्ति की खरीद-बिक्री के बाद निबंधन नहीं हो पा रहा था.
होल्डिंग टैक्स जमा करने के बाद 15 डिजिट वाला होल्डिंग नंबर जारी होने से संपत्ति के खरीद-बिक्री के साथ रजिस्ट्रेशन का मार्ग प्रशस्त्र हो गया है. मानगो में इस तरह नयी सुविधा मिलने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है. इधर, सोमवार को मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, स्पैरो सॉफ्टेक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरका मंडल व सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने संयुक्त रुप से बताया कि होल्डिंग टैक्स का फॉर्म मिलने, भरने अौर जमा करने की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है, इस काम के एवज में किसी प्रकार का कोई घूस मांगता है, तो इसकी शिकायत करें. शिकायत की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें