पर्यटन विभाग द्वारा 99 लाख रुपये की लागत से बोंटा में इको टूरिज्म कैंप बनाने की स्वीकृति प्रदान की थी, जिसके बाद उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कला मंदिर को इसका डीपीआर बनाने का काम दिया गया था. इको टूरिज्म कैंप में बाहर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने व उनके ठहरने की व्यवस्था के लिए झोपड़ी, साइकिलिंग, मछली मारने, लेक किनारे बैठने, फोटोग्राफी करने, एडवेंचर, ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही वहां रोड भी बनाया जायेगा.
योजना का क्रियान्वयन दो साल तक एजेंसी द्वारा किया जायेगा, जिसके बाद उसका संचालन ग्रामीणों को दिया जायेगा. योजना के लिए बोड़ाम के अंचलाधिकारी से जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट की मांग की गयी थी तथा पिछले दिनों टीम ने स्थल का जायजा लिया था, जिसके बाद बोड़ाम के अंचलाधिकारी ने सरकारी जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट प्रशासन को दी है.