जमशेदपुर : परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति की 12 दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया के नाम पर अटकी है, इस बीच कृषि बाजार उत्पादन समिति के तीन चेयरमैन सह एसडीओ (सूरज कुमार, मनोज रंजन, प्रभात कुमार) की बदली हो गयी. अब चौथी चेयरमैन माधवी मिश्रा की पोस्टिंग हुई है.
वर्तमान में यह मामला मार्केट बोर्ड के स्तर पर निर्णय के लिए लंबित पड़ा हुआ था. हालांकि दुकानों की बंदोबस्ती के लिए चेयरमैन के स्तर पर फाइनल करने के बाद महज अनुमति के लिए मार्केट बोर्ड में एक प्रस्ताव जाता है, लेकिन इस मामले में तकनीकी पेंच के कारण मामला लटका हुआ है.
ये था कारण. 12 दुकानों के बंदोबस्ती की मूल संचिका एसीबी की टीम ने एक दिसंबर 2016 को तत्कालीन सचिव ब्रजकिशोर पाठक के घूस लेने के साथ जब्त की थी. इसके बाद सरकारी दस्तावेज लेने के लिए कई बार तत्कालीन चेयरमैन ने पत्राचार किया था, लेकिन कानूनी अचड़न बताकर एसीबी ने मूल संचिका देने से इनकार कर दिया. चूंकि उक्त संचिका के अभाव में परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति को प्रत्येक दिन राजस्व का नुकसान हो रहा था, इस कारण वरीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप से जब्त फाइल की फोटो कॉपी परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति के सचिव को उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद ही फैसला होगा.
कानूनी बाध्यता व तकनीकी अड़चन के कारण ही परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति की 12 दुकानों से जुड़ी जब्त मूल फाइल नहीं लौटायी जा सकी है.
अमर पांडेय, डीएसपी, एसीबी, जमशेदपुर.
12 दुकानों की जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ अनुमति के लिए मार्केट बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया है. अनुमति के बाद ही बंदोबस्ती की जायेगी.
संजय कच्छप, सचिव, बाजार समिति