जमशेदपुर :गैंगस्टर अखिलेश सिंह लांग नी-ब्रेस पहन दुमका जा सकता है, लेकिन पैर में घाव की वजह से उसे एक माह बेड रेस्ट करना होगा. अखिलेश सिंह की मेडिकल जांच के बाद एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर बड़ाइक ने अखिलेश सिंह को घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल भेजने की हरी झंडी प्रदान कर दी. रविवार को पुलिस बल मिलने पर जिला पुलिस अखिलेश सिंह को घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल शिफ्ट कर सकती है. पुलिस सूत्रों की मानें तो अखिलेश सिंह को दुमका जेल भेजने की जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. मेडिकली फिट नहीं होने के कारण गुरुवार को उसका दुमका जाना टल गया था.
Advertisement
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह को घाघीडीह से दुमका जेल शिफ्ट करने की तैयारी पूरी
जमशेदपुर :गैंगस्टर अखिलेश सिंह लांग नी-ब्रेस पहन दुमका जा सकता है, लेकिन पैर में घाव की वजह से उसे एक माह बेड रेस्ट करना होगा. अखिलेश सिंह की मेडिकल जांच के बाद एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर बड़ाइक ने अखिलेश सिंह को घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल भेजने की हरी झंडी प्रदान कर दी. रविवार […]
क्या है नी ब्रेस
नी ब्रेस थ्री प्वाइंट प्रेशर सिद्धांत पर काम करता है. इसके इस्तेमाल से सारा वजन जांघ से टांगों की पिंडलियों पर पड़ता है. जिससे घुटनों पर शरीर का दबाव नहीं पड़ता और असहनीय दर्द से छुटकारा मिल जाता है. नी ब्रेस टेढ़े घुटनों को भी सीधा करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement