जमशेदपुर: नक्सल प्रभावित पटमदा प्रखंड में खाद्यान्न ढुलाई (डोर स्टेप डिलीवरी) के ट्रांसपोर्टर मनोज कुमार दत्ता के माचा स्थित घर के अहाते से गुरुवार को खाद्यान्न लदे दो ट्रक पकड़े गये. एक और ट्रक पकड़ा गया जिसमें केरोसिन के खाली ड्रम भरे हुए हैं.
इसमें एक ट्रक (407 ट्रक डब्ल्यूबी 33-3621) में जोड़सा व कुमीर पंचायत के आदिम जनजाति के 120 लाभुकों को दिये जाने वाले 35-35 किलो चावल के सील बैग एवं 50-50 किलो चीनी के कुल 12 सील बैग थे. वहीं दूसरे बड़े ट्रक (डब्ल्यूबी 33ए-2138) में ऊपरी हिस्सा गेहूं भरा था. एक 407 ट्रक (डब्ल्यूबी 19ए-5867) पकड़ा गया, जिसमें केरोसिन के खाली ड्रम रखे थे.
ऐसे हुई छापेमारी : खाद्यान्न की कालाबाजारी की गुप्त सूचना के आधार पर पटमदा बीडीओ सचिंदानंद महतो ने गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे ट्रांसपोर्टर के घर में दबिश दी. गोदाम जैसे बने पांच हजार वर्गफीट से ज्यादा बड़े घर के तीनों शटर में ताले लगे थे. कार्रवाई के लिए अधिकृत एमओ के मौजूद नहीं होने के कारण प्रभारी एमओ प्रदीप साह को बुलाया गया. करीब ढाई घंटे तक वे नहीं पहुंचे तो उनकी अनुपस्थिति में ही छापेमारी शुरू हुई. दो घंटे की कार्रवाई में गोदाम के खाद्यान भरे दो ट्रकों समेत तीन ट्रक, खाद्यान भरने के लिए विभिन्न ब्रांड के नाम से प्रिंट की गयी बोरियां, बोरा सिलाई मशीन इत्यादि जब्त किये गये. इनमें सबर आदिम जनजाति समूह (पीटीजी) को मिलने वाले 120 बोरी अनाज तथा 12 बोरी चीनी लदे ट्रक को थाने ले आया गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीसी अमित कुमार ने जांच व दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये.
एमओ नहीं थे, इसलिए तीन घंटे बाद छापेमारी : चूंकि खाद्यान्न मामले में कार्रवाई के लिए (7एसी एक्ट के तहत) एमओ ही अधिकृत है. इस कारण छापे के लिए पहुंचे बीडीओ ने पहले पटमदा एमओ प्रदीप साह को बुलाया, लेकिन साह पटमदा में मौजूद नहीं थे. ढाई घंटे से ज्यादा देर तक इंतजार करने के बाद जब एमओ नहीं पहुंचे तो रात साढ़े आठ बजे के बाद छापेमारी शुरू हुई अौर रात साढ़े दस बजे तक चली.
छापे की सूचना मिलते ही पहुंचे जनप्रतिनिधि : छापेमारी की सूचना मिलते ही खाद्यान्न ट्रांसपोर्टर मनोज कुमार दत्ता के माचा स्थित घर पर पटमदा प्रमुख पुर्णिमा पाउरी, उप प्रमुख सुमित्रा महतो, जिला पर्षद सदस्य स्वपन कुमार महतो, पूर्व सदस्य प्रदीप बेसरा, पार्षद प्रतिनिधि सनत कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल, पंसस नलिनीकांत कुम्भकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंटू दत्ता, फनी महतो समेत अन्य पहुंच गये, जो पूरी कार्रवाई तक मौजूद थे.
बीडीओ ने मुझसे रिश्वत मांगी थी और नहीं देने पर कार्रवाई की है. मैंने गुरुवार शाम को ही खाद्यान्न का उठाव किया अौर देर होने के कारण ट्रकों को घर पर सुरक्षित रखने के लिए ले गया था. सुबह में लाभुकों को खाद्यान्न पहुंचाने वाला था.
मनोज कुमार दत्ता, ट्रांसपोर्टर, पटमदा
तीन दिन से खाद्यान की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी. कार्रवाई के लिए हम पहुंचे तो शटर बंद मिला. अंदर मौजूद मजदूर भाग निकले. सरकारी खाद्यान को अलग बोरों में बंद कर बंगाल और अन्य जगहों पर बेचा जाता था.
सचिदानंद महतो, बीडीओ, पदमदा
मैं प्रभार में हूं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं कर सकता. एसओआर की परमिशन से कार्रवाई कर सकता हूं.
प्रदीप साह, प्रभारी एमओ, पटमदा प्रखंड
खाद्यान्न कालाबाजारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, आखिर किस परिस्थिति में गरीबों का खाद्यान्न लदा ट्रक ट्रांसपोर्टर के घर में पहुंचा. कोई मॉनीटरिंग नहीं हो रही है. पूर्व में भी मनोज दत्ता के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने 407 ट्रक समेत राशन का चावल बरामद किया था.
पूर्णिमा पाउरी, प्रमुख, पटमदा प्रखंड.