Advertisement
अंजली प्रकरण में आरोपी फरहान का आत्मसमर्पण
चाईबासा. प्रोजेक्ट सेंट्रल हाई स्कूल किरीबुरू की 12वीं की छात्रा अंजली की कथित आत्महत्या मामले में नामजद आरोपी फरहान ने बुधवार को एसडीजेएम सदर पीएस घोष की अदालत में सरेंडर कर दिया. वहां से आरोपी फरहान को जेल भेज दिया गया. फरहान अपने परिजन व रिश्तेदारों के साथ सुबह में ही कोर्ट पहुंच गया था. […]
चाईबासा. प्रोजेक्ट सेंट्रल हाई स्कूल किरीबुरू की 12वीं की छात्रा अंजली की कथित आत्महत्या मामले में नामजद आरोपी फरहान ने बुधवार को एसडीजेएम सदर पीएस घोष की अदालत में सरेंडर कर दिया. वहां से आरोपी फरहान को जेल भेज दिया गया. फरहान अपने परिजन व रिश्तेदारों के साथ सुबह में ही कोर्ट पहुंच गया था. फरहान के वकील द्वारा आत्मसमर्पण कराने की तैयारी के बाद दोपहर में उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया.
परिजनों की नम आंखें देख रोने लगा फरहान. अदालत द्वारा जेल भेजे जाने के आदेश के बाद फरहान को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया. फरहान को कोर्ट स्थित हाजत में ले जाने के दौरान उसके परिजन सामने ही खड़े थे. परिजनों की आंखें नम थीं. परिजनों की नम आंखें देख फरहान भी रोने लगा. कोर्ट हाजत के अंदर ले जाने के दौरान फरहान के परिजनों में मायूसी छायी थी.
किरीबुरू प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरू की 12वीं की छात्रा अंजली का शव बीते 6 नवंबर को उसके घर में पंखे से झूलता पाया गया था. 9 नवंबर को अंजली के पिता यतींद्र प्रसाद ने फरहान पर अंजली के साथ गलत हरकत करने और मारपीट करने का मामला किरीबुरू थाना में दर्ज कराया था. थाना पहुंचे अंजली के माता-पिता से डीएसपी तौकिर आलम ने बात की. अंजली को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement