चाईबासा : शहर के जेएमपी चौक स्थित हनुमान मंदिर में रविवार सुबह दो बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना दुकानदार के 53,500 रुपये उड़ा लिये. घटना सुबह तब हुई जब उक्त दुकानदार परिसर में रुपयों से भरा बैग रखकर पुजारी के पीछे-पीछे प्रसाद लेने के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जेएमपी चौक पर स्थित शांति स्टोर के संचालक दीपक कुमार रोज की तरह गांधी टोला स्थित अपने निवास से निकलकर दुकान खोलने से पहले पास ही स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे. उस समय मंदिर के पुजारी किसी की गाड़ी की पूजा कराने में व्यस्त थे. इसमें करीब 20 मिनट का समय बीत गया. जब पुजारी मंदिर में प्रवेश करने लगे तो चेजारा ने नगदी से भरा बैग मंदिर के बाहर परिसर में ही रख दिया और पूजारी के पीछे-पीछे पूजा करने और प्रसाद पाने के लिए मंदिर में प्रवेश कर गये.
इसी बीच पहले से ही ताक में लगे बाइक सवार अपराधियों ने उनका बैग उड़ा लिया. सूचना पाकर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने बाइक सवारों का दूर तक पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं आ सके. मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के पास स्थित बालाजी होटल व जेएमपी फाटक स्थित रेलवे के सीसीटीवी कैमरे से सीसीटीवी फुटेज बरामद किये हैं. जिसमें एक अपराधी का चेहरा साफ नजर आ रहा है. डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय भी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के संबंध में छिनतई का मामला दर्ज कर फुटेज की मदद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. प्राथमिक जांच से पुलिस मान रही है दोनों अपराधी नये गैंग के हैं.