14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का निर्देश

कल 32 केंद्र पर होगी शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा, तैयारी को लेकर हुई बैठक जमशेदपुर : 19 नवंबर को शहर के 32 केंद्रों पर होने वाली संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी अौर उड़न दस्ता सह जोनल दंडाधिकारियों के साथ एसडीअो माधवी मिश्रा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह ने बैठक कर […]

कल 32 केंद्र पर होगी शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा, तैयारी को लेकर हुई बैठक

जमशेदपुर : 19 नवंबर को शहर के 32 केंद्रों पर होने वाली संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी अौर उड़न दस्ता सह जोनल दंडाधिकारियों के साथ एसडीअो माधवी मिश्रा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह ने बैठक कर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन का निर्देश दिया. साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को बिना जांच के अंदर नहीं जाने देने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी की व्यवस्था आयोग द्वारा की जायेगी.
सभी केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों को हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया. सामूहिक अवकाश के कारण चार-पांच उड़नदस्ता दंडाधिकारी ही आये : झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को सामूहिक अवकाश में चले जाने के कारण बैठक में मात्र चार-पांच उड़नदस्ता सह जोनल दंडाधिकारी शामिल हुए. उपायुक्त एवं एसएसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में 32 केंद्रों के लिए 17 उड़नदस्ता सह जोनल दंडाधिकारी बनाये गये हैं, जिसमें कई बीडीअो-सीअो अौर कार्यपालक दंडाधिकारी भी हैं. बरकट्ठा के सीअो की एसीबी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी 20 नवंबर तक सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें