जमशेदपुर: गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा, जुगसलाई गुरमत कैंप के तहत सिख युवाओं को सिख पंथ की स्थापना से लेकर, पंच प्यारों के महत्व और गुरुओं की शहीदी के बारे में बताया गया. कैंप में 120 बच्चों ने भाग लिया.
कैंप गुरुद्वारा के सचिव हरदीप सिंह की देखरेख में हुआ. अकाली दल के जत्थेदार जरनैल सिंह तथा सिख मिशनरी कॉलेज के भुपेंद्र सिंह ने रहत मर्यादा के बारे में जानकारी दी. मनप्रीत कौर ने विचारों को शुद्ध करने के लिए गुरुवाणी को जीवन में उतारे की बात कही. दसवंत (दान) के बारे में जानकारी दी गयी.
सबसे छोटे ग्रुप के बच्चों को ज्ञानी गुर प्रताप सिंह ने गुरुओं के नाम और पंज ककारों के तथा सखवंत सिंह ने बीबी हरशरण कौर के जीवन के बारे में बताया. कैंप को सफल बनाने में कमेटी के मीत प्रधान जसवंत सिंह गांधी, हरदीप सिंह भाटिया, स्कूल प्रधान रतन सिंह, मंजीत सिंह, एस सिंह, मनप्रीत कौर, राजवंत कौर, सतवंत कौर, हरजीत कौर, रुबी कौर समेत कई का योगदान महत्वपूर्ण था.