कोल्हान विश्वविद्यालय की वित्त कमेटी की बैठक में रखा गया प्रस्ताव
Advertisement
नये सत्र के लिए “215 करोड़ स्वीकृत
कोल्हान विश्वविद्यालय की वित्त कमेटी की बैठक में रखा गया प्रस्ताव जमशेदपुर : कोल्हान विवि में शुक्रवार को वित्त कमेटी की बैठक हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए लगभग 215 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी गयी. इसमें योजना मद में तकरीबन 47 करोड़ रुपये तथा गैर योजना मद में 167 करोड़ रुपये […]
जमशेदपुर : कोल्हान विवि में शुक्रवार को वित्त कमेटी की बैठक हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए लगभग 215 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी गयी. इसमें योजना मद में तकरीबन 47 करोड़ रुपये तथा गैर योजना मद में 167 करोड़ रुपये की मांग की गयी. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 105 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान की गयी. विवि ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से लेकर आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए घंटी आधारित संविदा शिक्षकों के भुगतान के लिए उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से आवंटन की मांग की है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन भुगतान, सेवानिवृत्ति लाभ सहित कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के भुगतान के मद में आवंटन की मांग की गयी है.
वहीं नये शैक्षणिक सत्र में कई नये प्रोजेक्ट की शुरुआत के साथ-साथ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, सेवानिवृत्ति लाभ एवं कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के पारिश्रमिक भुगतान के लिए आवंटन की मांग की गयी है.
आगामी सात नवंबर को होने वाली विवि के सिंडिकेट बैठक में बजट को पेश किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता विवि की कुलपति प्रो. डॉ. शुक्ला मोहंती ने की. इस दौरान वित्त सलाहकार मधुसूदन, वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार सहित विभिन्न विभागों के डीन, प्रभारी कुलसचिव सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement