19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी टीलू भट्ठा में फिर चली गोली

जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र स्थित टीलू भट्ठा बस्ती में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की एक बार फिर अपराधियों ने स्वर्गीय टीलू सरदार के पुराने साथी रहे नारायण के आवास पर गोलियां चलायी. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और नारायण भी बचने में […]

जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र स्थित टीलू भट्ठा बस्ती में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की एक बार फिर अपराधियों ने स्वर्गीय टीलू सरदार के पुराने साथी रहे नारायण के आवास पर गोलियां चलायी. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और नारायण भी बचने में कामयाब हो गया.

इस संबंध में सोनारी थाना में एफआइआर दायर किया गया है.
सोनारी टीलू भट्ठा बस्ती में रात करीब साढ़े आठ बजे कुछ युवक नारायण के घर पर पहुंचे और घर के बाहर से ही गोलियां चलाना शुरू कर दिया. गोलियां चलाने के बाद युवक वहां से भाग निकले, जिसके बाद सारे लोग बाहर निकले और तत्काल इसकी सूचना सोनारी पुलिस को दी. बुधवार की सुबह उसने एफआइआर दायर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गयी है.

टीलू भट्ठा में फिर खेला जा सकता है खूनी खेल
सोनारी टीलू भट्ठा और आसपास का इलाका अब तक शांत नहीं हो पाया है. यहां अब तक दहशत की स्थिति है. टीलू सरदार की मौत के बाद उनके बेटे और टीलू सरदार के हत्यारों के परिजन आमने-सामने है और एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं. दोनों के बीच फिर से खूनी खेल खेला जा सकता है, इसकी आशंका जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें