Advertisement
जलापूर्ति ठप होने से प्रभावित होंगे 25 हजार उपभोक्ता, मानगो-आदित्यपुर में कल से जलापूर्ति का संकट
जमशेदपुर: एक नवंबर से मानगो आैर आदित्यपुर में जलापूर्ति ठप हो सकती है. इसकी वजह है कि मानगो जलापूर्ति योजना का संचालन कर रही एजेंसी का पिछले चार माह से बिल का भुगतान नहीं हुआ है. इस कारण एजेंसी के संचालक रामेश्वर शर्मा ने आगे जलापूर्ति करने में असमर्थता जाहिर की है. वहीं आदित्यपुर जलापूर्ति […]
जमशेदपुर: एक नवंबर से मानगो आैर आदित्यपुर में जलापूर्ति ठप हो सकती है. इसकी वजह है कि मानगो जलापूर्ति योजना का संचालन कर रही एजेंसी का पिछले चार माह से बिल का भुगतान नहीं हुआ है. इस कारण एजेंसी के संचालक रामेश्वर शर्मा ने आगे जलापूर्ति करने में असमर्थता जाहिर की है. वहीं आदित्यपुर जलापूर्ति से जुड़े 25 कर्मचारियों का पिछले नौ माह से वेतन भुगतान लंबित है. इसलिए कर्मचारियों ने एक नवंबर से काम ठप करने की घोषणा की है.
मानगो : मार्च से बिना एग्रीमेंट के ही हो रही जलापूर्ति. बताया जाता है कि मार्च महीने से बिना एग्रीमेंट किये ही एजेंसी डीसी व विभाग के वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप से जलापूर्ति जारी रखे हुए थी. कुछ माह तक जलापूर्ति जारी रखने के लिए फंड भी उपलब्ध कराया गया था. लेकिन पुन: जुलाई से मामला लटक गया.
पूर्व के निर्णय के मुताबिक 31 अक्तूबर तक जलापूर्ति करना था. इसके बाद पहली नवंबर से पुन: मानगो जलापूर्ति योजना प्रभावित होने संबंधी वस्तुस्थिति की लिखित जानकारी डीसी, एसएसपी व पीएचइडी डिपार्टमेंट के कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंता को एजेंसी ने दे दी है.
इधर, आदित्यपुर जलापूर्ति से जुड़े 25 कर्मचारी बकाया वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. सरकार की ओर से अक्तूबर के अंत तक उन्हें वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उन्हें अब तक भुगतान नहीं हुआ है. मानगो जलापूर्ति के एजेंसी अौर आदित्यपुर जलापूर्ति से जुड़े कर्मियों के वेतन का भुगतान जल्द कर दिया जायेगा.
राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, पीएचइडी, जमशेदपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement