जमशेदपुर: देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को आयोजित रन फॉर यूनिटी की तैयारी पूरी कर ली है. सुबह 6.30 बजे से 7.30 तक रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम होंगे. बिष्टुपुर साउथ पार्क के सामने लोग जुटेंगे तथा सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण अौर पुष्प अर्पित करेंगे. इसके साथ ही स्वच्छता अौर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी जायेगी. पोस्टल पार्क के समीप लोगों को झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा. लोग दौड़ते हुए बिष्टुपुर मेन रोड होते हुए वोल्टास मोड़ गोलचक्कर जायेंगे तथा वहां से लौट कर बिष्टुपुर मुख्य गोलचक्कर पहुंचेंगे.
Advertisement
बिष्टुपुर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हो रहा आयोजन, ‘रन फॉर यूनिटी’ आज
जमशेदपुर: देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को आयोजित रन फॉर यूनिटी की तैयारी पूरी कर ली है. सुबह 6.30 बजे से 7.30 तक रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम होंगे. बिष्टुपुर साउथ पार्क के सामने लोग जुटेंगे तथा सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण अौर […]
रन फर यूनिटी में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, चेंबर, बस्ती के लोग, शहरवासी, निजी एवं सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं व स्वयंसेवी संगठनों के लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में लगभग 10 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. उपायुक्त ने सभी बीडीअो-सीअो को रन फॉर यूनिटी में मौजूद रहने तथा निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी सूरज कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, सीसीआर (ट्रैफिक) डीएसपी सुधीर कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ बिष्टुपुर का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया. रन फॉर यूनिटी के लिए बिष्टुपुर मुख्य मार्ग (गोपाल मैदान गोलचक्कर) अौर वोल्टास गोलचक्कर की सजावट की गयी है. बिष्टुपुर मुख्य गोलचक्कर अौर वोल्टास गोलचक्कर को मुख्यमंत्री रघुवर दास, सरदार पटेल के कट आउट अौर गुब्बारे से सजाया गया है. कार्यक्रम स्थल बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में मंच बनाया गया है तथा सरदार पटेल की बड़ी तस्वीर लगायी गयी है.
शाम चार बजे होगा मार्च पास्ट. शाम चार से पांच बजे तक बिष्टुपुर मुख्य गोलचक्कर से लेकर वोल्टास मोड़ अौर वहां से मुख्य गोलचक्कर तक मार्च पास्ट होगा. मार्च पास्ट में जिला बल, आर्मी, अर्द्धसैनिक बल, जैप, एनसीसी, होमगार्ड के जवान शामिल होंगे अौर आर्मी का बैंड मुख्य आकर्षण होगा.
सिदगोड़ा टाउन हॉल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम. इस मौके पर सिदगोड़ा टाउन हॉल में शाम 5.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. कस्तूरबा, वीमेंस कॉलेज, करीम सिटी के छात्र-छात्राअों द्वारा यहां नृत्य और गीत प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही पथ संस्था द्वारा नाटक प्रस्तुत किया जायेगा. इसके अतिरिक्त छऊ नृत्य भी प्रस्तुत किये जायेंगे.
बार एसोसिएशन के सदस्य लेंगे भाग. 31 अक्तूबर को आयोजित हो रहे रन फाॅर यूनिटी में राज्य क सभी स्तर के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी आैर सदस्य भाग लेंगे. झारखंड राज्य बार कौंसिल के वाइस चेयरमेन राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में सभी स्तर के बार एसोसिएशन को निर्देश दे दिया गया है. साथ ही चाईबासा, सरायकेला,सीकेपी और चांडिल बार एसोसिएशन के सदस्यों को भी इसमें शामिल होने का निर्देश दिया है.
तय पार्किंग
जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम के लिए विभिन्न पार्किंग स्थल तय किये हैं, जहां रन फॉर यूनिटी एवं मार्च पास्ट में शामिल होने वाले लोगों की गाड़ियां खड़ी की जायेगी
लोयोला स्कूल ग्राउंड : (साकची एवं सोनारी की अोर से आने वालों के लिए)
यूनाइटेड क्लब ग्राउंड : (साकची एवं सोनारी की अोर से आने वालों के लिए)
जी टाउन मैदान : (जुगसलाई एवं आदित्यपुर की अोर से आने वालों के लिए)
वोल्टास से खरकई वाले रास्ते में सेंट्रल मॉल वाले रोड में : (जुगसलाई एवं आदित्यपुर की अोर से आने वालों के लिए)
होटल सोनेट के पास कबीरिया स्कूल : (कदमा की अोर से आने वालों के लिए)
होटल सोनेट के पास जमशेदपुर हाई स्कूल : (कदमा की अोर से आने वालों के लिए).
आज दौड़ेंगे 7000 स्कूली बच्चे
जमशेदपुर. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार 31 अक्तूबर को गोपाल मैदान में होने वाले एकता दिवस समारोह में शहर के अलग-अलग स्कूलों के करीब 7000 स्कूली बच्चे दौड़ेंगे. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी जिम्मा सौंपा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी हाइ स्कूल के प्रिंसिपलों को आदेश दिया है कि वे अपने स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों के साथ गोपाल मैदान पहुंचे, जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने इसे लेकर 13 प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि एक प्राइवेट स्कूल 500 बच्चों के साथ गोपाल मैदान पहुंचें. प्राइवेट स्कूल के करीब 5000 विद्यार्थियों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि जिला प्रशासन की अोर से विभाग को 2000 बच्चों के साथ शामिल होने का लक्ष्य दिया गया है. इधर, शाम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राअों को शामिल किया जायेगा. करीब 400 छात्राएं कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी प्रस्तुति भी देंगी.
इन प्राइवेट स्कूलों के बच्चे हो रहे हैं शामिल. आरके मिशन इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर, श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क बिष्टुपुर, जुस्को स्कूल साउथ पार्क बिष्टुपुर, संत मेरिज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, जेएच तारापोर इंग्लिश स्कूल धातकीडीह, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा, डीबीएमएस हाईस्कूल कदमा फार्म एरिया, लोयोला स्कूल, राजेंद्र विद्यालय साकची, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल बिष्टुपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement