।।संदीप सावर्ण।।
जमशेदपुर:लोकसभा चुनाव में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला. सुबह 7 बजे से वोट डाले जाने थे, लेकिन बूथ संख्या 62, 58, 49 समेत कई अन्य बूथों पर 6 बजे से ही कई मतदान केंद्र पर वोटर पहुंच गये थे. पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में 64 जबकि बिरसानगर थाना क्षेत्र में करीब 68 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर एक बजे तक ही करीब 48 फीसदी मतदान हो चुका था.
तपती दोपहरी का भी असर लोगों के उत्साह पर नहीं पड़ा और घरों से निकल कर लोगों ने बंपर वोट डाले. इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांति पूर्वक रहा. कुछ जगहों पर पुलिस बलों को बोगस वोटिंग होने की सूचना दी गयी थी, लेकिन यह अफवाह साबित हुई. शाम चार बजे मतदान बंद हो गया. मतदान बंद होने के बाद पुलिस बलों और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इवीएम को सील किया गया. कई मतदान केंद्रों पर इवीएम को सील करने के बाद उसे को ऑपरेटिव कॉलेज ले जाने के लिए वाहन तय समय पर नहीं पहुंच पाया. लेकिन मतदान कर्मियों ने देर ना हो इस लिए अपने स्तर पर पहल की और ऑटो से ही इवीएम को को ऑपरेटिव कॉलेज तक पहुंचाया.