टाटा वर्कर्स यूनियन. सभी लंबित मुद्दों को किया जा रहा समाहित
Advertisement
चार्टर्ड ऑफ डिमांड सौंपने की तैयारी
टाटा वर्कर्स यूनियन. सभी लंबित मुद्दों को किया जा रहा समाहित जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रबंधन को चार्टर्ड ऑफ डिमांड अगले माह भेज दिया जायेगा. इसको लेकर यूनियन ने तैयारी तेज कर दी है. टाटा स्टील के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन एक जनवरी 2018 से लंबित हो जायेगा. टाटा वर्कर्स यूनियन ने चार्टर्ड ऑफ डिमांड […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रबंधन को चार्टर्ड ऑफ डिमांड अगले माह भेज दिया जायेगा. इसको लेकर यूनियन ने तैयारी तेज कर दी है. टाटा स्टील के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन एक जनवरी 2018 से लंबित हो जायेगा. टाटा वर्कर्स यूनियन ने चार्टर्ड ऑफ डिमांड बनाने का काम अधूरा छोड़ दिया था, लेकिन यूनियन के दबाव के बाद उसे फाइनल किया गया है. इसे लेकर सभी लंबित मुद्दों को समाहित किया जा रहा है. साथ ही कमेटी मेंबरों की ओर से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं. वेज रिवीजन समझौता लंबित होने की तिथि के छह माह पहले चार्टर्ड ऑफ डिमांड सौंपा जाता रहा है. लेकिन इस बार यूनियन ने देरी कर दी है. इस संबंध में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि टाटा स्टील में पहली जनवरी 2018 से ग्रेड रिवीजन लंबित हो जायेगा. कंपनी में अगला ग्रेड नयी कार्यकारिणी ही करेगी. हम लोग जल्द ही चार्टर्ड ऑफ डिमांड सौंप देंगे.
एलडी वन के कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष को सौंपा सुझाव
वेज रिवीजन में चार्टर्ड ऑफ डिमांड में बिंदु को जोड़ने के लिए एलडी वन के कमेटी मेंबरों ने यूनियन अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में सुपरवाइजरों के ग्रोथ की मांग की है. अधिकारियों के बदले सुपरवाइजरों के एक्टिंग का बेनीफिट मांगा है. ऑफिस एसोसिएट्स व सीनियर ऑफिस एसोसिएट्स को सुपरवाइजरों के बराबर सुविधा देने जबकि एन सीरीज के कर्मचारियों के लंबित मांगों को भी पूरा करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रभात लाल, लक्ष्मण सिंह, राम नारायण, जोगिंदर सिंह, निरंजन प्रसाद कलवंत सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, सौरभ खलको, अशोक कुमार, जसपाल सिंह, डी कृष्णा मूर्ति राजू, रमेश कुमार, अमरनाथ, केडी सिंह, अप्पू कुमार, शंकर दास शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement