जिलिंगगोड़ा गांव से होकर छठ घाट तक नहीं जाने देने पर अड़े ग्रामीण
Advertisement
छठ घाट तक जाने वाला दूसरा रास्ता जर्जर
जिलिंगगोड़ा गांव से होकर छठ घाट तक नहीं जाने देने पर अड़े ग्रामीण छठ घाट से लेकर वहां तक पहुंचने वाले मार्ग को लेकर कोई प्रशासनिक तैयारी नहीं जमशेदपुर : सरायकेला विधायक चंपई सोरेन के गांव जिलिंगगोड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि छठ पर्व रोकने की बात गलत है. जिलिंगगोड़ा नदी घाट पर जिस […]
छठ घाट से लेकर वहां तक पहुंचने वाले मार्ग को लेकर कोई प्रशासनिक तैयारी नहीं
जमशेदपुर : सरायकेला विधायक चंपई सोरेन के गांव जिलिंगगोड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि छठ पर्व रोकने की बात गलत है. जिलिंगगोड़ा नदी घाट पर जिस अनुपात में लोग एकत्रित होने लगे हैं, उसकी तुलना में घाट पर कोई भी प्रशासनिक तैयारी नहीं रहती है. गांव के मुहाने से लेकर घाट तक करीब डेढ़ किलोमीटर का रास्ता बिलकुल जर्जर स्थिति तक पहुंच गया है. कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बीच-बीच में ईंट के टुकड़े व मिट्टी डालकर ग्रामीणों ने इसे चलने लायक बनाया है,
लेकिन यह मार्ग छोटे-वाहनों के चलने लायक अभी भी नहीं है. उनका कहना है कि गांव के बाहर से छठ घाट तक कच्ची सड़क जाती है. छठ व्रती व श्रद्धालु उस कच्ची सड़क का इस्तेमाल करें, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. गांव से होकर वाहन या किसी व्यक्ति को वे जाने नहीं देंगे. प्रशासन के लिए कच्ची सड़क को दुरुस्त करना कोई बड़ी बात नहीं है. प्रशासन सड़क को अविलंब दुरुस्त कराये. वाहनों के चलने लायक बनाये. छठ पर्व के दिन कोई व्रती व श्रद्धालु दुर्घटना का शिकार न हो,
इसकी समुचित व्यवस्था कराये. पिछले दो सालों से श्रद्धालु गिरकर चोटिल हो रहे हैं. नहीं दिखी प्रशासनिक तैयारी : छठ घाट में किसी तरह की कोई प्रशासनिक तैयारी नहीं दिखी. न ही कोई प्रशासनिक पदाधिकारी ही छठ घाट को देखने गया. जिस कच्ची सड़क को मरम्मत कर वैकल्पिक रास्ता बनाने की बात चल रही है उसे सोमवार की शाम तक दुरुस्त नहीं किया गया था.
300 फीट पहुंच पथ
है खतरनाक
जिलिंगगोड़ा ईंटा भट्ठा छठ घाट में 300 फीट रास्ता काफी संकरा है. ढलान होने के साथ-साथ रास्ता जर्जर व फिसलन भरा है. इस रास्ते से एक बार में दोनों छोर से आना-जाना संभव नहीं है. लोगों को कतारबद्ध होकर घाट तक जाना होगा. रास्ता के दोनों ओर झाड़ी व जंगल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement