जमशेदपुर : कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण सिन्हा के निधन के लगभग 60 वर्ष बाद झारखंड में उनकी जयंती मनाया जाना यह साबित करता है कि उनका व्यक्तित्व एवं भारतीय राजनीति में योगदान कितनी अहम रहा. सिंह ने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वालों ने बिहार को बर्बाद किया.
सिंह ने स्वतंत्रता के बाद बिहार के विकास के लिए श्रीकृष्ण सिन्हा के योगदान को याद किया. कहा कि अगर धनबाद, बोकाराे आज झारखंड का हिस्सा है तो इसका पूरा श्रेय श्रीकृष्ण सिन्हा को जाता है. कार्यक्रम को मुख्य वक्ता बिहार के मुंगेर से अाये पूर्व प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र अरुण ने संबोधित किया. अध्यक्षता बेगूसराय से आये साहित्यिक पत्रिका समय सुरभि अनंत के संपादक नरेन्द्र कुमार सिंह ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि एवं गीतकार डॉ. सच्चिदानंद पाठक मौजूद रहे.
स्वागत भाषण डॉ. राजदेव सिन्हा ने दिया. विषय प्रवेश हरिबल्लभ सिंह अारसी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एसके सिंह ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण सिन्हा की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.