जमशेदपुर: पेट्रोल की कीमत जमशेदुपर में 90 पैसा प्रति लीटर घट गयी है. मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 70 पैसे लीटर (वैट रहित) घटा दी है. नयी कीमत मंगलवार की आधी रात से लागू हो गयी.
जमशेदपुर में पेट्रोल पहले 71.54 रुपये (वैट सहित) प्रति लीटर मिलता था, जो अब 90 पैसे कम (वैट सहित) हो कर 70.64 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
जानकारी के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूत स्थिति के कारण तेल की कीमत में कमी आयी है. इस माह दूसरी बार पेट्रोल की कीमत घटायी गयी है. इससे पहले एक अप्रैल को पेट्रोल का दाम 90 पैसे लीटर घटा था.