11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइटी: संस्थान में स्टूडेंट्स काउंसिल गठित, सोनल बने अध्यक्ष

आदित्यपुर: एनआइटी जमशेदपुर में सत्र 2017-18 के लिए स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन कर दिया गया है. इसमें सोनल कुमार अध्यक्ष, भोमेश जोशी उपाध्यक्ष, विनीत कुमार महासचिव, अपराजिता क्लब सचिव, डी सुशील कृष्णा सांस्कृतिक सचिव, शुभम सिंह तकनीकी सचिव, अंकुर राज खेल सचिव, अभिषेक झा अलुमिनी सचिव, अश्विनी कुमार, निशा सिन्हा, अंजली ठाकुर, गौतम कुमार व […]

आदित्यपुर: एनआइटी जमशेदपुर में सत्र 2017-18 के लिए स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन कर दिया गया है. इसमें सोनल कुमार अध्यक्ष, भोमेश जोशी उपाध्यक्ष, विनीत कुमार महासचिव, अपराजिता क्लब सचिव, डी सुशील कृष्णा सांस्कृतिक सचिव, शुभम सिंह तकनीकी सचिव, अंकुर राज खेल सचिव, अभिषेक झा अलुमिनी सचिव, अश्विनी कुमार, निशा सिन्हा, अंजली ठाकुर, गौतम कुमार व रिया मेहता संयुक्त सचिव, मयंक शर्मा पीजी प्रतिनिधि व शिवम श्रीवास्तव प्रथम वर्ष के प्रतिनिधि बनाये गये हैं.
निदेशक का चयन हुआ
एनआइटी के निदेशक के रिक्त पड़े पद पर नियुक्ति के लिए एमएचआरडी द्वारा साक्षात्कार के बाद नये निदेशक का चयन कर लिया गया है. निदेशक के नाम की घोषणा अगले सप्ताह तक होने की संभावना है.
छुट्टी से पहले घर गये एनआइटी के छात्र
एनआइटी जमशेदपुर के छात्र दीपवली व छठ पर्व की छुट्टी से एक सप्ताह पहले अपने-अपने घर या अन्य स्थानों पर चले गये हैं. संस्थान के प्रथम व द्वितीय वर्ष के अधिकांश छात्र नहीं हैं. तृतीय व चतुर्थ वर्ष के छात्र भी प्रोजेक्ट आदि में व्यस्त हैं. उनकी भी कक्षाएं नहीं हो रही है. इसकी शिकायत यहां के एक शिक्षक द्वारा संस्थान के प्रभारी निदेशक, एमएचआरडी, मुख्यमंत्री व जिले के एसपी से की है. इस मामले में संस्थान की ओर से छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जबकि ऐसा किसी भी घोषित छुट्टी के पहले होता है कि छात्र समय से पहले ही छात्रावास छोड़ देते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर एनआइटी के रजिस्ट्रार प्रो एमके अग्रवाल ने बताया कि जब दो दिनों की छुट्टी होती है तो शनिवार व रविवार को मिलाकर छात्रों को अधिक दिन घर जाने के लिए मिलते हैं. नियमानुसार उनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत दर्ज होनी चाहिए. इस तरह की समस्या यहां ही नहीं अन्य संस्थाओं में भी है. छात्रों के इसके प्रति जागरूक होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें