Advertisement
आदित्यपुर से चांडिल तक टाटा देगी बिजली
लो वोल्टेज से निजात, लोग नहीं होंगे परेशान जमशेदपुर : टाटा कमांड एरिया की तर्ज पर सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर, गम्हरिया, सरायकेला, चौका, चांडिल के शहरी अौर ग्रामीण इलाकों में टाटा स्टील बिजली की सप्लाइ करेगी. नये प्रोजेक्ट के लिए आदित्यपुर में प्रशासनिक भवन, कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ सेवा केंद्र अलग से स्थापित किये जायेंगे. […]
लो वोल्टेज से निजात, लोग नहीं होंगे परेशान
जमशेदपुर : टाटा कमांड एरिया की तर्ज पर सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर, गम्हरिया, सरायकेला, चौका, चांडिल के शहरी अौर ग्रामीण इलाकों में टाटा स्टील बिजली की सप्लाइ करेगी. नये प्रोजेक्ट के लिए आदित्यपुर में प्रशासनिक भवन, कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ सेवा केंद्र अलग से स्थापित किये जायेंगे.
वर्तमान में उक्त क्षेत्र में टाटा स्टील (जुस्को) की बिजली की सप्लाइ गिने-चुने अौद्योगिक इकाइयों अौर अपार्टमेंट्स में ही है. सरायकेला में आपूर्ति का लाइसेंस लेने के बाद टाटा स्टील बिजली नहीं दे रही है.
इस संबंध में आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने टाटा स्टील के कॉरपोरेट कॉम्युनिकेशन चीफ ऋतुराज सिंह, जुस्को के डिप्टी जीएम आरके सिंह के साथ बुधवार को बैठक की. बैठक में टाटा स्टील की ओर से चार माह में काम शुरू करने की बात कही गयी. वर्तमान में सरायकेला-खरसावां में 96-98 % उपभोक्ता झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के हैं. टाटा स्टील (जुस्को) की बिजली दर निगम से अधिक है.
आदित्यपुर समेत पूरे सरायकेला-खरसावां जिले में टाटा स्टील की बिजली की सप्लाइ शुरू होगी. इस पर टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों ने सहमति दे दी है.
ब्रजमोहन कुमार, आयुक्त, कोल्हान प्रमंडल.
ढीली करनी होगी जेब
टाटा स्टील की बिजली पाने के लिए उपभोक्ताओं को करीब 30-40 फीसदी अधिक खर्च करना होगा. टाटा स्टील की बिजली व्यवस्था बेहतर है जिसका लाभ लोगों को मिलेगा. इच्छुक उपभोक्ता कंपनी की बिजली ले सकेंगे लेकिन कंपनी के बिजली कनेक्शन से पूर्व उपभोक्ता को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से एनओसी लेना पड़ेगा. इसके बाद ही बिजली मिलेगी.
यहां फंस रहा था पेंच
सरायकेला-खरसावां जिले में टाटा स्टील (जुस्को) की बिजली आपूर्ति के लिए पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने एनओसी नहीं दिया था. बिना एनओसी केबुल बिछाने में अड़चन थी. कोेल्हान आयुक्त ने टाटा स्टील को काम कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को तत्काल एनओसी जारी करने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने इसकी सूचना भी देने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement