जमशेदपुर : टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में सोमवार को कंपनी में कर्मचारी पुत्रों की बहाली, कर्मचारियों का प्रमोशन, इंसेटिव बोनस, आश्रितों को रेफरल सिस्टम का लाभ आदि विषय उठा. कमेटी मीटिंग टिनप्लेट स्थित यूनियन कार्यालय में हुई.
बैठक में बढ़ती महंगाई को देखते हुए कर्मियों के बेसिक में बढ़ोतरी की मांग उठी. सदस्यों ने अप्रैल 2018 से लंबित होने वाले ग्रेड रिवीजन को देखते हुए कर्मियों के बेसिक में बढ़ोतरी, डीए दर का पुनरीक्षण, विभिन्न भत्ते में बढ़ोतरी, परिवार के सभी सदस्यों को रेफरल की सुविधा, इंसेंटिव बोनस का रिवाइज, आश्रित पुत्रों की बहाली, सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया.
अब यूनियन नेतृत्व सभी सुझावों को तैयार कर नवंबर के पहले सप्ताह में चार्टर ऑफ डिमांड तैयार कर प्रबंधन को सौंपेगा. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने की. बैठक में महासचिव डीके सिंह, राजा सिंह, परविंदर सिंह, सोहल, काशीनाथ आदि मौजूद थे.