Advertisement
लावारिस शव का हुआ दाह संस्कार, जांच के आदेश
जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से बरामद लावारिस शव का पार्वती घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इधर, शव पड़े रहने का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दिये हैं. हालांकि कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. 13 […]
जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से बरामद लावारिस शव का पार्वती घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इधर, शव पड़े रहने का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दिये हैं. हालांकि कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
13 को रेलवे सलाहकार समिति की बैठक
रेलवे सलाहकार समिति की बैठक 13 अक्तूबर को टाटानगर स्टेशन के सभागार में होगी. बैठक में चिकित्सक, शिक्षक, व्यवसायी ,जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में यात्रियों की समस्या पर चर्चा की जायेगी.
9 की रात नये ठेकेदार के जिम्मे होगा पार्किंग
9 अक्तूबर की रात 12 बजे से टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग का ठेका नवी मुंबई के मेसर्स एसएस मल्टी सर्विसेज कंपनी के जिम्मेे होगा. नये ठेकेदार को पार्किंग सौंपने का आदेश चक्रधरपुर मंडल रेल मुख्याल से एक सप्ताह पूर्व ही जारी हो गया है. हालांकि पार्किंग का शुल्क अभी तय नहीं हुआ है.
ट्रेन के जनरल बोगी से 210 किलो तेंदू पत्ता बरामद
आरपीएफ ने जगदलपुर- हावड़ा कोरापुट एक्सप्रेस के जनरल बोगी से 210 किलो तेंदू पत्ता बरामद किया है. हालांकि आरपीएफ के पहुंचते ही पत्ता लेकर पहुंचे लोग फरार हो गये. आरपीएफ दारोगा एम खोया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार-पांच पर गश्त पर थे. जांच के दौरान जनरल बोगी में तेंदू पत्ता मिला. जिसकी कीमत 23 हजार रुपये के लगभग है. सोमवार को आरपीएफ वन विभाग को तेंदू
पत्ता सौंपेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement