वीमेंस कॉलेज. एबीवीपी ने दिया समर्थन, चार घंटे धरने पर बैठे रहे विद्यार्थी, ज्ञापन सौंपा
Advertisement
फेल छात्राओं ने फिर किया कॉलेज में हंगामा, प्रदर्शन
वीमेंस कॉलेज. एबीवीपी ने दिया समर्थन, चार घंटे धरने पर बैठे रहे विद्यार्थी, ज्ञापन सौंपा जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर में छात्राओं के फेल होने का मामला ने तूल पकड़ लिया है. गुरुवार को फिर एक बार सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष के अंदर और बाहर हंगामा किया. […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर में छात्राओं के फेल होने का मामला ने तूल पकड़ लिया है. गुरुवार को फिर एक बार सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष के अंदर और बाहर हंगामा किया. छात्राओं का कहना था कि उन्हें एक-एक प्रश्न पत्र में तीन से चार नंबर से फेल किया जा रहा है.
दूसरा तर्क यह भी दिया गया कि कुछ प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर से पूछे गए. छात्राओं के तर्क से अलग कॉलेज प्रशासन ने आंकड़े जारी कर बताया कि छात्राएं सात नंबर से लेकर 30 नंबर तक के लिए फेल हुई हैं. महज 13 छात्राएं ऐसी हैं, जिन्हें तीन से चार नंबर के लिए फेल किया गया है. यह छात्राएं पहले सेमेस्टर में भी फेल रही हैं.
छात्राओं के पक्ष में वार्ता के लिए प्राचार्य कक्ष में पहुंचे एबीवीपी के कुछ नेताओं व प्रभारी प्राचार्य के बीच वार्ता हुई. कॉलेज प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए छात्राओं के सफलता के आंकड़े पेश किये. छात्र संगठन दोबारा परीक्षा परिणाम जारी करने तथा आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछने वाले शिक्षकों से जवाब-तलब करने की मांग कर रहा था. मांग पूरी नहीं होने पर छात्राएं प्राचार्य कक्ष के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गयीं. इसके बाद प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा.
मामले के समाधान के लिए पांच दिनों का समय दिया. कहा गया कि अगर समस्या का हल नहीं होता तो फिर आंदोलन होगा. इससे पहले भी फेल छात्राओं का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था. गुरुवार के प्रदर्शन में एबीवीपी के सूरज कुमार, सागर राय, राजीव रंजन, सुभाष सिन्हा, अंबरीश झा, शंकर आदि उपस्थित थे.
पांच दिनों के अंदर मामले की जांच की मांग
कॉलेज व छात्राओं के अपने-अपने तर्क
कॉलेज की ओर से बताया गया कि बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर में 826 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसमें 310 छात्राओं को फेल नहीं कैरी ओवर किया गया है. 496 छात्राएं उत्तीर्ण हुई और 20 छात्राएं फेल हुई है. बीएससी आइटी सेकेंड सेमेस्टर की छात्राओं ने कहा कि कॉलेज द्वारा परीक्षा में दिये गये मैथ्स के प्रश्न पत्र आउट ऑफ सिलेबस था. इसमें 20 छात्राओं को छोड़ सभी छात्राओं को फेल या कैरी ओवर दिखाया जा रहा है. यह परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित हुई थी. इसमें कुल पांच प्रश्न पूछे गये थे. इसमें से चार प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement