झामुमो जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त से मिलकर की शिकायत
Advertisement
भवन बनाये बिना हुई निकासी काम पूर्ण का पत्र हो गया जारी
झामुमो जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त से मिलकर की शिकायत डीसी ने मामले की जांच के आदेश दिये मऊभंडार हरिजन बस्ती में हरिजन सांस्कृतिक भवन बनना था जमशेदपुर : झामुमो जिलाध्यक्ष सह घाटशिला के पूर्व विधायक रामदास साेरेन ने गुरुवार को उपायुक्त से मिलकर लिखित शिकायत की. उन्होंने कहा कि उनके विधायक कार्यकाल में प्रस्तावित मऊभंडार हरिजन […]
डीसी ने मामले की जांच के आदेश दिये
मऊभंडार हरिजन बस्ती में हरिजन सांस्कृतिक भवन बनना था
जमशेदपुर : झामुमो जिलाध्यक्ष सह घाटशिला के पूर्व विधायक रामदास साेरेन ने गुरुवार को उपायुक्त से मिलकर लिखित शिकायत की. उन्होंने कहा कि उनके विधायक कार्यकाल में प्रस्तावित मऊभंडार हरिजन बस्ती में हरिजन सांस्कृतिक भवन का निर्माण अबतक पूरा नहीं हुआ है. उसकी पूरी राशि की निकासी कर ली गयी है. वहीं संबंधित विभाग ने कार्य पूर्ण हाेने संबंधी प्रमाण पत्र जमा करा दिया. उपायुक्त ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं.
2014-15 वित्तीय वर्ष में विधायक निधि याेजना (सामान्य एवं लाेक जल समृद्धि) से हरिजन बस्ती में 40 गुना 60 फीट का भवन निर्माण का प्रस्ताव दिया था. इस योजना का कार्यान्वयन कार्यपालक अभियंता एनआरइपी जमशेदपुर विभाग से किया जाना तय हुआ. सांस्कृतिक भवन की प्रस्तावित राशि 14,99,990 रुपये थी, जिसे 11 सितंबर 2014 काे स्वीकृति प्रदान की गयी. पिछले दिनाें वे मऊभंडार दाैरे पर गये थे. वहां स्थानीय लाेगों ने बताया कि प्रस्तावित भवन का निर्माण अभी तक नहीं हाे पाया है. सामाजिक कार्यक्रम खुले में करना पड़ता है. उन्हाेंने स्वयं जाकर भवन की स्थिति देखी. निर्माण काफी दिनाें से बंद है. जानकारी लेने पर मालूम चला कि प्रस्तावित राशि की निकासी कर ली गयी है. रामदास साेरेन ने कहा कि इसमें भ्रष्टाचार व अनियमितता हुई है. उपायुक्त से दाेषियाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement