13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदूर खेल मां दुर्गा को दी विदाई, धू-धू कर जला रावण

आदित्यपुर/गम्हरिया : …आसछे बोछोर आबार होबे नारा के साथ लोगों ने मां दुर्गा को विदाई दी. आिदत्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, कोलाबिरा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल में दुर्गोत्सव का समापन हुआ. आदित्यपुर के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को खरकई नदी घाटों पर शांति पूर्वक विसर्जन हुआ. इससे पूर्व महिलाओं ने […]

आदित्यपुर/गम्हरिया : …आसछे बोछोर आबार होबे नारा के साथ लोगों ने मां दुर्गा को विदाई दी. आिदत्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, कोलाबिरा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल में दुर्गोत्सव का समापन हुआ. आदित्यपुर के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को खरकई नदी घाटों पर शांति पूर्वक विसर्जन हुआ. इससे पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेल कर मां को विदाई दी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया. प्रतिमा विर्सजन को लेकर क्षेत्र की बिजली शाम करीब चार बजे से रात 11 बजे तक कटी रही.
रावणदहन में आतीशबाजी : विजयादशमी को आपोनजन क्लब दुर्गापूजा समिति सालडीह की ओर से आशियाना ट्रेड सेंटर के सामने खाली पड़े भूखंड में रावण दहन का कार्यक्रम किया गया.

इसमें करीब एक घंटे तक ओड़िशा से आये कलाकारों द्वारा आतीशबाजी की गयी. जिसका यहां जुटी हजारों लोगों की भीड़ ने आनंद उठाया. अंत में समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र गोराई द्वारा तीर की शक्ल में रॉकेट छोड़ी गयी. तीसरे प्रयास में रावण धू-धू कर जल उठा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरु पद प्रधान, प्रणव शंकर, शांतनु, मनोज, गोविंदा, राजू आदित्य देव, पिंटू गोराई, अनिल सरायवाला आदि ने योगदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें