11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाद्री स्टील में बिजली चोरी पकड़ायी, 2.11 करोड़ का जुर्माना

हिमाद्री स्टील में बिजली चोरी पकड़ायी, 2.11 करोड़ का जुर्माना-नौ घंटे चली छापामारी, दो निदेशकों के विरुद्ध चाकुलिया थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज- कार्रवाई करते हुए कंपनी की बिजली कनेक्शन भी काट दी गयीवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुर चाकुलिया केे इंगोट बनाने वाली हिमाद्री स्टील प्राइवेट लिमिटेड (स्टील फर्नेस) में बिजली चोरी का मामला पकड़ाया है. […]

हिमाद्री स्टील में बिजली चोरी पकड़ायी, 2.11 करोड़ का जुर्माना-नौ घंटे चली छापामारी, दो निदेशकों के विरुद्ध चाकुलिया थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज- कार्रवाई करते हुए कंपनी की बिजली कनेक्शन भी काट दी गयीवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुर चाकुलिया केे इंगोट बनाने वाली हिमाद्री स्टील प्राइवेट लिमिटेड (स्टील फर्नेस) में बिजली चोरी का मामला पकड़ाया है. इससे पूर्व मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे से लेकर रात साढ़े बारह बजे तक कुल नौ घंटे तक छापामारी चली थी. इधर, बुधवार की सुबह चाकुलिया के सहायक अभियंता रोहित मांझी के लिखित बयान के आधार पर चाकुलिया थाना में कंपनी के दो निदेशक महेश सोंथालिया जमशेदपुर अौर प्रकाश कुमार शर्मा हुगली कोलकाता के खिलाफ बिजली चोरी की धारा लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों निदेशक पर 2.11 करोड़ रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही बिजली विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कंपनी की बिजली कनेक्शन भी काट दी है. सिटी शॉर्ट करके बिजली चोरी का मामलाघाटशिला विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक के अनुसार हिमाद्री स्टील में सिटी शॉर्ट करके बिजली चोरी की जा रही थी. छापेमारी टीम ये थे शामिल घाटशिला विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक, चाकुलिया के सहायक अभियंता रोहित मांझी, एमआरटी के कार्यपालक अभियंता लाल बिहारी रंजन, सहायक अभियंता इरफान खान, चाकुलिया थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.वर्जन-हिमाद्री स्टील में बिजली चोरी पकड़ायी है, चाकुलिया थाना में कंपनी के दो निदेशकों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. साथ ही लाइन लॉस को लेकर जुर्माना भी लगाया गया है. -अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.कोट-छापामारी के दौरान बिजली चोरी का एक भी साक्ष्य नहीं मिला अौर न ही कोई सामान या उपकरण जब्त किया गया, इसका निरीक्षण रिपोर्ट में उल्लेख है. बावजूद मुझपर झूठा केस किया गया. निरीक्षण रिपोर्ट में चोरी का शक बताते हुए नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है, न कि चोरी करते हुए पकड़े जाने की. साक्ष्य के तौर पर फोटोग्राफ के साथ पूरा मामले में थर्ड पार्टी से निष्पक्ष जांच के लिए लिखित अनुरोध किया हूं. महेश सोंथालिया, निदेशक, हिमाद्री स्टील प्राइवेट लिमिटेड, चाकुलिया. ———अबतक तीन इंगोट प्लांट में चोरी पकड़ायीधालभूमगढ़ में इंगोट बनाने वाली मेसर्स हरिओम स्मेल्टर के अलावा चाकुलिया के मेसर्स शंकर फेरे एलॉय में बिजली चोरी पकड़ायी थी. मंगलवार को हुए छापेमारी में बिजली विभाग ने चाकुलिया के हिमाद्री स्टील में बिजली चोरी पकड़ा है. तीनों कंपनी को मिलाकर साढ़े तेरह करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें