11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंतरिक कमेटी करेगी गायब फाइलों की जांच

कोल्हान विश्वविद्यालय. दशहरे का अवकाश खत्म होने के बाद गठित होगी कमेटी नहीं मिली फाइलें तो विवि प्रशासन दर्ज करा सकता एफआइआर जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में वर्ष 2009-16 के बीच गायब हुई फाइलों की जांच आंतरिक जांच कमेटी करेगी. विवि के सीनियर मोस्ट पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया जा सकता है. दशहरा बाद […]

कोल्हान विश्वविद्यालय. दशहरे का अवकाश खत्म होने के बाद गठित होगी कमेटी
नहीं मिली फाइलें तो विवि प्रशासन दर्ज करा सकता एफआइआर
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में वर्ष 2009-16 के बीच गायब हुई फाइलों की जांच आंतरिक जांच कमेटी करेगी. विवि के सीनियर मोस्ट पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया जा सकता है. दशहरा बाद विवि कमेटी गठन की घोषणा कर सकता है. जांच के दौरान फाइलें नहीं मिलीं, तो एफआइआर भी हो सकता है. विवि प्रशासन पूर्व में कई काॅलेजों को मनमाने तरीके से प्रदान की गयी संबद्धता की निगरानी जांच कराने की अनुशंसा करने पर विचार कर रहा था. इसके लिए कुछ फाइलों की तलाश हुई तो पता चला कि कई फाइलें नहीं मिल रहीं.
इनमें पूर्व में कुछ लोगों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की अनुशंसा वाली फाइलें भी शामिल हैं. विवि सूत्रों की माने तो पूर्व में कई कॉलेजों को निर्धारित शर्त पूरी किये बगैर संबद्धता प्रदान की गयी. इसमें से कई महाविद्यालयों के पास पर्याप्त जमीन तक उपलब्ध नहीं है. विवि के दीक्षांत समारोह में रतन टाटा को मानद उपाधि प्रदान करने से संबंधित प्रस्ताव के लिए तैयार की गयी फाइल के बारे में भी जानकारी नहीं मिल रही है.
यूजीसी नेट परीक्षा के प्रवेश पत्र 15 अक्तूबर के बाद होंगे जारी
कोल्हान प्रमंडल के युवाओं में उच्च शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि इस बार सीबीएसई की यूजीसी नेट परीक्षा में अलग-अलग विषयों में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. इन छात्रों के प्रवेश पत्र 15 अक्तूबर के बाद जारी किए जाएंगे. परीक्षा 5 नवम्बर को होगी. इसके लिए रांची में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. यूजीसी नेट की वेबसाइट सीबीएसईएनईटी.एनआइसी. इन पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे. टीम में जेएनयू के प्रोफेसर डॉ. सुशांत मिश्र, ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के के मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. रमण झा, सेवानिवृत्त अंग्रेजी विभागाध्यक्ष भैरवेश्वर झा शामिल हैं.
वीमेंस कॉलेज का ग्रेजुएशन डे दिसंबर में : ऑटोनामस दर्जा प्राप्त जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज का ग्रेजुएशन डे दिसंबर में आयोजित होगा. कॉलेज प्रशासन ने समारोह के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा कुमार ने बताया कि ग्रेजुएशन डे की तैयारी लगभग पूरी है. विवि के दीक्षांत समारोह एवं छात्र संघ चुनाव के कारण समारोह की तिथि घोषित होने में विलंब हो रहा है. कॉलेज प्रशासन ने समारोह की तिथि एवं अतिथि चयन के लिए कोल्हान विवि को पत्र भेजा है.
फिलहाल दिसंबर में हर हाल में समारोह आयोजित करने का प्रयास रहेगा. ग्रेजुएशन डे नहीं होने से छात्राओं के प्रमाण पत्र का वितरण नहीं हो पा रहा है. खुलेगा दिव्यांग सेंटर : कोल्हान विश्वविद्यालय में प्रस्तावित दिव्यांग सेंटर की स्थापना के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. विवि के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने कहा कि प्रस्तावित दिव्यांग सेंटर के निर्माण के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी के पास की खाली पड़ी जमीन को चिह्नित किया गया है. सेंटर के निर्माण पर खर्च होने वाली राशि के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसे मंजूरी के लिए एचआरडी को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें