पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों युवती व युवक को छाेड़ा
Advertisement
मानगो : सोसायटी में युवक-युवती को घूमते देख गार्ड ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों युवती व युवक को छाेड़ा जमशेदपुर : मानगो के आशियाना अपार्टमेंट में घूम रही दो युवती और एक लड़के को सोसाइटी के गार्ड ने पकड़ कर मानगो पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद तीनों का नाम पता नोट करने […]
जमशेदपुर : मानगो के आशियाना अपार्टमेंट में घूम रही दो युवती और एक लड़के को सोसाइटी के गार्ड ने पकड़ कर मानगो पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद तीनों का नाम पता नोट करने के बाद तीनों को छोड़ दिया गया.
मामला गुरुवार दोपहर की है. घटना के संबंध में युवती ने बताया कि वे लोग अनाथ आश्रम के लिए चंदा इकट्ठा करने का काम करते हैं. चंदा लेने के लिए वे लोग सोसायटी में घूम रहे थे. इसी दौरान गार्ड ने पूछताछ करने के बाद पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों युवती परसुडीह की रहने वाली है और युवक अपने आप को नागपुर का रहने वाला बताया. वहीं दूसरी ओर गार्ड ने बताया कि तीनों सोसायटी परिसर में घूम रहे थे.
थोड़ी देर उन लोगों की गतिविधि देखने के बाद उन्हें तीनों संदिग्ध लगे, जिसके बाद तीनों को पकड़ कर पूछताछ की और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये तीनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. संदिग्ध जैसा कोई मामला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement