तकनीकी कारण बता रेलवे ने एस्केलेटर िकया बंद
Advertisement
टाटानगर की स्वचालित सीढ़ी 20 दिनों में ही ठहरी
तकनीकी कारण बता रेलवे ने एस्केलेटर िकया बंद जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3 में लगा एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी ) बीस दिन बाद शनिवार को अचानक बंद कर दिया गया. रेलवे की ओर से तकनीकी कारणों से एस्केलेटर को बंद करने की बात कहीं गयी है. फिर से एस्केलेटर कब से […]
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3 में लगा एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी ) बीस दिन बाद शनिवार को अचानक बंद कर दिया गया. रेलवे की ओर से तकनीकी कारणों से एस्केलेटर को बंद करने की बात कहीं गयी है. फिर से एस्केलेटर कब से शुरू होगा.
इसकी तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम भास्कर ने कहा कि तकनीकी कारणों से एस्केलेटर बंद किया गया है. जल्द ही एस्केलेटर को चालू कराया जायेगा. 28 अगस्त को प्लेटफॉर्म नंबर 2,3 में लगे एस्केलेटर को ट्रायल के तौर पर यात्रियों की सुविधा के लिए बिना उद्घाटन के ही चालू किया गया था.
एक साथ होगा उद्घाटन : एक नंबर प्लेटफार्म पर लगाये जा रहे एस्केलेटर, लिफ्ट का कार्य सितंबर माह में पूरा होने की संभावना है. जिसके बाद दोनों एस्केलेटर, लिफ्ट का एक साथ उदघाटन होगा. 15 अक्तूबर 2015 को रेल जीएम राधेश्याम ने एस्केलेटर और लिफ्ट कार्य का टाटानगर में शिलान्यास किया था. मई 2016 में इसे पूरा होना था, लेकिन समय पर कार्य पूरा नहीं होने से यात्री अब तक एस्केलेर की सुविधा से वंचित थे.
ठेकेदार ने अभी तक नहीं किया हेंड ओवर
स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2,3 में लगे एस्केलेटर को अभी तक ठेकेदार ने रेलवे को सौंपा नहीं है. न ही रेलवे ने एनओसी दिया है. ट्रायल के तौर पर फिलहाल चालू कर दिया गया था. प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फिलहाल एस्केलेटर चल रहा था. बीस दिन ट्रायल के दौरान तकनीकी खराबी आने से एस्कलेटर को शनिवार को बंद कर दिया है.
स्टेशन में चूहों का आतंक
स्टेशन में चूहों का आतंक है. यहीं कारण है कि 28 अगस्त को एस्केलेटर को जब चालू किया गया तो पता चला कि फ्यूज उड़ गया है. इलेक्ट्रिशियन ने जांच के दौरान पाया कि चूहे ने तार को काट दिया है. तार शार्ट सर्किट होने से फ्यूज उड़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement